बाइक से नाना संग जा रहे मासूम की गड्ढे ने ली जान


ख़बर सुनें

सीवन (कैथल)। बाइक से नाना के साथ खेतों में जा रहे छह साल के मासूम की खस्ताहाल पोलड़-सीवन सड़क के गड्ढे ने जान ले ली। घर वालों ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि गड्ढे के कारण वह उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जालंधर निवासी माही अपने नाना सुरेंद्र सिंह के पास रहता था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपने नाना के साथ बाइक से पोलड़ से सीवन की तरफ खेत में जा रहा था। सड़क पर बने गहरे गड्ढे में अचानक बाइक का टायर जाने से माही गिर पड़ा। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। बाद में माही की मौत हो गई। बच्चे के नाना सुरेंद्र ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढों से सभी परेशान हैं। हादसे की यही वजह बन गया। परिजनों ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें खराब हैं। इन्हें ठीक करवाए जाने की मांग लगातार की जाती रही लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। नतीजा मासूम की मौत हो गई।

सीवन (कैथल)। बाइक से नाना के साथ खेतों में जा रहे छह साल के मासूम की खस्ताहाल पोलड़-सीवन सड़क के गड्ढे ने जान ले ली। घर वालों ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि गड्ढे के कारण वह उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जालंधर निवासी माही अपने नाना सुरेंद्र सिंह के पास रहता था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपने नाना के साथ बाइक से पोलड़ से सीवन की तरफ खेत में जा रहा था। सड़क पर बने गहरे गड्ढे में अचानक बाइक का टायर जाने से माही गिर पड़ा। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। बाद में माही की मौत हो गई। बच्चे के नाना सुरेंद्र ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढों से सभी परेशान हैं। हादसे की यही वजह बन गया। परिजनों ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें खराब हैं। इन्हें ठीक करवाए जाने की मांग लगातार की जाती रही लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। नतीजा मासूम की मौत हो गई।

.


What do you think?

सावधान नहीं बरती तो बढ़ते जाएंगे कोरोना संक्रमण के मामले

Jind: गज्जू गैंग का नामी बदमाश पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज