in

बाइक सवारों ने मौत को दिया चकमा, कार और दुपहिया में जोरदार भिड़ंत-VIDEO – India TV Hindi Politics & News

बाइक सवारों ने मौत को दिया चकमा, कार और दुपहिया में जोरदार भिड़ंत-VIDEO – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कार और बाइक में टक्कर

ओडिशा के गंजाम जिले के कविसूर्यनगर थाना क्षेत्र में गुड़ियाली चौक के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पहले एक बुलेट बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई। सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो के मुताबिक, कार और बुलेट दोनों बहुत तेज रफ्तार में थे।

बिजली के खंभे से टकराई कार

पहले तेज रफ्तार कार से बुलेट और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई। इससे बाइक सवार मौत को चकमा दे कर सड़क पर गिर गया। बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। 

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा जमीन पर गिर गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ये पूरा हादसा आसपास लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस अब फुटेज की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।  

दोनों बाइक सवारों की बची जान

गनीमत रही की इस भीषण सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, गुड़ियाली गांव के दोनों बुलेट सवार को हल्की चोटें आई हैं। दोनों ने अस्पताल में पहुंच कर इलाज करवाया है।

ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News



[ad_2]
बाइक सवारों ने मौत को दिया चकमा, कार और दुपहिया में जोरदार भिड़ंत-VIDEO – India TV Hindi

उम्र 80 हो या 90, दिमाग को जवां कर देगा यह सस्ता सप्लीमेंट Health Updates

उम्र 80 हो या 90, दिमाग को जवां कर देगा यह सस्ता सप्लीमेंट Health Updates

इस स्पेशल ड्रिंक के रोज पी लें तीन गिलास, कई बीमारियों की होगी छुट्टी Health Updates

इस स्पेशल ड्रिंक के रोज पी लें तीन गिलास, कई बीमारियों की होगी छुट्टी Health Updates