in

बाइक में पैट्रोल डलवाने के भी ‘रामायण’ के ‘राम’ के पास नहीं होते थे पैसे Latest Entertainment News

बाइक में पैट्रोल डलवाने के भी ‘रामायण’ के ‘राम’ के पास नहीं होते थे पैसे Latest Entertainment News

[ad_1]

Gurmeet Choudhary-Debina Wedding: टीवी पर रामानंद सागर के बाद किसी रामायण को पसंद किया गया था तो वो थी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी वाली रामायण. शो में गुरमीत चौधरी राम और देबिना बनर्जी सीता के किरदार में नजर आए थे. रामायण सीरियल के पहले ही गुरमीत और देबिना ने शादी कर ली थी. गुरमीत ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैसे जब वो कुछ भी नहीं कमाते थे उस समय में देबिना ने उनका साथ दिया था. देबिना के साथ उनकी फैमिली ने भी उनका बहुत सपोर्ट किया था.

गुरमीत हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में कई खुलासे किए थे. इसी दौरान गुरमीत ने बताया कि कैसे और कब उनकी और देबिना की शादी हुई थी.

रामायण से पहले ही कर ली थी शादी
गुरमीत से जब हर्ष ने पूछा- देबिना आपकी लाइफ में कब आई थी. ये तभी आपका हुआ था. इसके जवाब में गुरमीत ने कहा- रामायण से पहले ही मैंने और देबिना ने शादी कर ली थी. लकीली मैं राम के ऑडिशन के लिए गया था, मैं सिलेक्ट हुआ. फिर मैंने देबिना को सीता के लिए भेजा वो सीता के लिए सिलेक्ट हो गई. लेकिन वो शादी ऐसी थी कि आपको पता ही होगा वो शादी हमने अपने पेरेंट्स को नहीं बताई थी.

पैट्रोल डलवाने के नहीं होते थे पैसे
गुरमीत ने आगे कहा- जब मैं देबिना के मम्मी पापा से मिला तो मेरे पास कुछ पैसे नहीं होते थे और काम भी नहीं था. गाड़ी होती थी बाइक होती थी. पैट्रोल डालने के पैसे नहीं होते थे तो देबिना मुझे हेल्प करती थी. क्योंकि देबिना साउथ की स्टार थी. वो साउथ की बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी थी. अब हमे साउथ इंडस्ट्री के बारे में पता है. उस वक्त वो साउथ के अच्छे बड़े स्टार्स के साथ फिल्में करती थी.

देबिना के परिवार ने किया सपोर्ट
गुरमीत ने कहा- उस समय देबिना ने सपोर्ट किया. उनके घरवालों ने सबसे ज्यादा. सबसे अच्छी बात है कि उनके मॉम-डैड ने मुझे इतना सपोर्ट किया जब जानते थे कि ये जो लड़ता है इसके पास अभी वो भी एक्टर बनने वाला है और पैसे भी नहीं थे और फैमिली भी ऐसी नहीं थी कि खानदानी लड़का हूं. फिर भी उन्होंने मुझे सपोर्ट किया.

देबिना और गुरमीत अब दो बच्चियों के पेरेंट्स बन चुके हैं. वो अपने व्लॉग में अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को चौथी बीवी बनाने की थी संजय दत्त की ख्वाहिश, कहा था- मेरी उम्र कम होती तो…

[ad_2]
बाइक में पैट्रोल डलवाने के भी ‘रामायण’ के ‘राम’ के पास नहीं होते थे पैसे

Fatehabad News: पिछले 20 दिनों से फतेहाबाद एसडीएम का पद खाली, लोगों के काम अटके  Haryana Circle News

Fatehabad News: पिछले 20 दिनों से फतेहाबाद एसडीएम का पद खाली, लोगों के काम अटके Haryana Circle News

दिल्ली की जीत का फैक्टर 18! जिससे तय होती है राजधानी की सत्ता, जानें क्या है Politics & News

दिल्ली की जीत का फैक्टर 18! जिससे तय होती है राजधानी की सत्ता, जानें क्या है Politics & News