बाइक और खच्चर रेहड़ी में भिड़ंत, चालक की मौत, साथी गंभीर


ख़बर सुनें

भूना। उकलाना रोड पर ईंट भट्टे के नजदीक एक मोटरसाइकिल व खच्चर रेहड़ी की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि उसे पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। भिड़ंत के बाद रेहड़ी चालक मौके से फरार हो गया। घायल को सीएचसी भूना से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने खच्चर रेहड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव ढाणी भोजराज के 27 वर्षीय दुष्यंत झाझड़ा अपने ताऊ के लड़के हितेश के साथ बुधवार देर शाम को खेत में डालने के लिए कीटनाशक खरीदकर भूना से घर जा रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप से आगे पहुंचे तो खेत के रास्ते से तेज गति में खच्चर रेहड़ी सड़क पर आ गई। मोटरसाइकिल चालक दुष्यंत ने उससे बचने के लिए काफी प्रयास किया। मगर मोटरसाइकिल की भिड़ंत खच्चर रेहड़ी से हो गई। भिड़ंत के कारण दुष्यंत के शरीर में रेहड़ी का लकड़ी का एक हिस्सा शरीर में घुस गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल सवार हितेश को भी काफी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत हिसार के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि खच्चर रेहड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेहड़ी चालक की तलाश की जा रही है।
दो बच्चों का पिता था दुष्यंत
गांव ढाणी भोजराज निवासी 27 वर्षीय दुष्यंत झाझड़ा की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए जिनमें तीन वर्षीय बेटा व 10 महीने की बेटी है। दुष्यंत खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

भूना। उकलाना रोड पर ईंट भट्टे के नजदीक एक मोटरसाइकिल व खच्चर रेहड़ी की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि उसे पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। भिड़ंत के बाद रेहड़ी चालक मौके से फरार हो गया। घायल को सीएचसी भूना से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने खच्चर रेहड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव ढाणी भोजराज के 27 वर्षीय दुष्यंत झाझड़ा अपने ताऊ के लड़के हितेश के साथ बुधवार देर शाम को खेत में डालने के लिए कीटनाशक खरीदकर भूना से घर जा रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप से आगे पहुंचे तो खेत के रास्ते से तेज गति में खच्चर रेहड़ी सड़क पर आ गई। मोटरसाइकिल चालक दुष्यंत ने उससे बचने के लिए काफी प्रयास किया। मगर मोटरसाइकिल की भिड़ंत खच्चर रेहड़ी से हो गई। भिड़ंत के कारण दुष्यंत के शरीर में रेहड़ी का लकड़ी का एक हिस्सा शरीर में घुस गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल सवार हितेश को भी काफी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत हिसार के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि खच्चर रेहड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेहड़ी चालक की तलाश की जा रही है।

दो बच्चों का पिता था दुष्यंत

गांव ढाणी भोजराज निवासी 27 वर्षीय दुष्यंत झाझड़ा की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए जिनमें तीन वर्षीय बेटा व 10 महीने की बेटी है। दुष्यंत खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

.


What do you think?

कोरोना के तीन नए मरीज मिले, 10 मामले सक्रिय

आठ संक्रमित मिले, छह मरीज हुए स्वस्थ