in

बांग्लादेश हिंदुओं के लिए बना नर्क! 152 मंदिरों पर हुए हमले 23 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश हिंदुओं के लिए बना नर्क! 152 मंदिरों पर हुए हमले 23 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारत सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत होने और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि ‘‘पिछले दो महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं।’’ 

भारत सरकार ने दिया है ध्यान

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि 9 दिसंबर, 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में भारत ने बांग्लादेश के सामने अपना रुख स्पष्ट किया था। 

बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

Image Source : AP

बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

भारतीय उच्चायोग रख रहा है नजर

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह सभी नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। ढाका में भारतीय उच्चायोग इस स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। 10 दिसंबर, 2024 को बांग्लादेश सरकार ने एक प्रेस वार्ता की थी जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों से संबंधित 88 मामलों में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

मुहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बांग्लादेश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक अधिकार समूह ने हाल ही में देश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को हमलों और उत्पीड़न से बचाने में विफल रहने का आरोप लगाया था। ‘बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद’ ने कहा था कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार अल्पसंख्यक समूहों को दबाने के लिए सरकारी संस्थानों का भी इस्तेमाल कर रही है। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

ट्रंप का बहुत बड़ा कदम, नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने वाले कोर्ट पर लगाया प्रतिबंध

इमरान खान ने लिया यू-टर्न, अब लाहौर के बजाय स्वाबी में PTI मनाएगी Black Day; जानें वजह

Latest World News



[ad_2]
बांग्लादेश हिंदुओं के लिए बना नर्क! 152 मंदिरों पर हुए हमले 23 लोगों की गई जान – India TV Hindi

Hisar News: नेताजी कॉलोनी में जनस्वास्थ्य विभाग ने लगाई मोटर, 5 मिनट बाद ही खराब  Latest Haryana News

Hisar News: नेताजी कॉलोनी में जनस्वास्थ्य विभाग ने लगाई मोटर, 5 मिनट बाद ही खराब Latest Haryana News

Trump says he’s ending Biden’s classified intelligence briefings in payback move Today World News

Trump says he’s ending Biden’s classified intelligence briefings in payback move Today World News