[ad_1]
बांग्लादेश आ गई हैं खालिदा जिया
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में 4 महीने तक इलाज कराने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट आईं। पार्टी नेता ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी से देश में लोकतंत्र की बहाली में मदद मिलेगी। जिया बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए 8 जनवरी को लंदन गई थीं और उन्हें ‘लंदन क्लीनिक’ में भर्ती कराया गया था। क्लीनिक से छुट्टी मिलने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष अपने सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान के घर चली गई थीं।
BNP ने दी जानकारी
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बीएनपी मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि खालिदा और उनके साथ आए लोगों को लेकर कतर की शाही एयर एंबुलेंस सुबह 10:42 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। उनकी दो बहुएं – तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान और दिवंगत अराफात रहमान कोको की पत्नी सईदा शर्मिला रहमान उनके साथ थीं। विमान स्थानीय समयानुसार शाम 4:20 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। खालिदा के निजी चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन के अनुसार, तारिक अपनी मां को हवाई अड्डे तक पहुंचाने गए और उन्हें विदा किया।

बांग्लादेश में खालिदा जिया के समर्थक
एयरपोर्ट पहुंचे BNP के नेता
बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं 79 वर्षीय खालिदा लंबे समय से लिवर सिरोसिस, किडनी रोग, हृदय रोग, मधुमेह और गठिया से पीड़ित हैं। इस बीच, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ खालिदा की अगवानी करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए फखरुल ने उम्मीद जताई कि पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया की वापसी से देश में लोकतंत्र की बहाली और उन्नति में मदद मिलेगी।
लोगों ने किया स्वागत
खालिदा जिया के स्वागत को लेकर बीएनपी के नेता और कार्यकर्ता ‘एयरपोर्ट रोड’ से ‘गुलशन एवेन्यू’ तक के मार्ग में फुटपाथ पर उनके स्वागत के लिए जमा हो गए थे। बीएनपी समर्थक सुबह से ही करीब 10 किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर इकट्ठा होने लगे थे। वो खालिदा के लौटने पर उनका स्वागत करने के लिए राष्ट्रीय और पार्टी के झंडे थामे हुए थे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर ईरान ने फिर दिया बयान, जानें अब क्या कहा
[ad_2]
बांग्लादेश में 4 महीने बाद हुई खालिदा जिया की एंट्री, हुआ जोरदार स्वागत

