in

बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बैन पर भारत ने जताई चिंता Today World News

बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बैन पर भारत ने जताई चिंता Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
रणधीर जायसवाल

नई दिल्ली: वीकली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कई पाकिस्तान समेत कई मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब दिया। जयसवाल ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की क्लास लगाई तो बांग्लादेश में हाल में हुए घटनाक्रम पर भी प्रतिक्रिया दी। बांग्लादेश को लेकर उनसे जो सवाल किया गया था वो शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से जुड़ा था। 

‘अवामी लीग पर प्रतिबंध चिंताजनक घटनाक्रम’

रणधीर जायसवाल ने कहा, ”उचित प्रक्रिया के बिना अवामी लीग पर प्रतिबंध एक चिंताजनक घटनाक्रम है। एक लोकतंत्र के रूप में, भारत स्वाभाविक रूप से लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं में कटौती और राजनीतिक स्थान के सिकुड़ने से चिंतित है। हम बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव जल्द से जल्द कराने का पुरजोर समर्थन करते हैं।”

आतंकवाद विरोधी कानून के तहत की गई कार्रवाई

बता दें कि, हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के खिलाफ अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनुस ने बड़ी कार्रवाई की थी। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी कानून के तहत की गई है। 

यह भी जानें

बांग्लादेश आवामी लीग की स्थापना 23 जून 1949 को की गई थी। इसकी स्थापना ‘पूर्वी पाकिस्तान आवामी मुस्लिम लीग’ नाम से ढाका (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) में हुई थी। बाद में पार्टी ने ‘मुस्लिम’ शब्द को हटाकर इसे एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी बना दिया और नाम रखा गया ‘आवामी लीग’। इस पार्टी की स्थापना के प्रमुख नेताओं में मौलाना अब्दुल हमीद खान भाशानी, शमसुल हक और हुसैन शहीद सुहरावर्दी शामिल थे। पार्टी को बड़ी पहचान तब मिली जब शेख मुजीबुर रहमान इसका नेतृत्व करने लगे। उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान से स्वतंत्रता की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने अब दी ‘सीजफायर’ तोड़ने की गीदड़भभकी, भारत से पिटने के बाद भी विदेश मंत्री बोल रहे ऐसा

भारत ने पाकिस्तान के 40 से 45 सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

Latest World News



[ad_2]
बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बैन पर भारत ने जताई चिंता

Iran says it’s open to temporary uranium enrichment limits Today World News

Iran says it’s open to temporary uranium enrichment limits Today World News

पुंछ में मारे गए सिख परिवारों की मदद करेगी SGPC:  5-5 लाख रुपए देगी, 17 को चंडीगढ़ में सिख जजों और वकीलों संग बैठक – Amritsar News Chandigarh News Updates

पुंछ में मारे गए सिख परिवारों की मदद करेगी SGPC: 5-5 लाख रुपए देगी, 17 को चंडीगढ़ में सिख जजों और वकीलों संग बैठक – Amritsar News Chandigarh News Updates