in

बांग्लादेश में भीड़ ने प्रोड्यूसर को पीट-पीटकर मार डाला:सुपरस्टार बेटे की भी हत्या, बंगाली सिनेमा में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में Today World News

बांग्लादेश में भीड़ ने प्रोड्यूसर को पीट-पीटकर मार डाला:सुपरस्टार बेटे की भी हत्या, बंगाली सिनेमा में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में Today World News

[ad_1]

18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बेटे शांतो खान के साथ सलीम खान।

बेटे शांतो खान के साथ सलीम खान।

सलीम, भारत में बंगलाी सिनेमा के साथ भी जुड़े हुए थे। उन्होंने टॉलीवुड (पश्चिम बंगाल सिनेमा) के बड़े फिल्म स्टार्स में से एक एक्टर देव के साथ फिल्म ‘कमांडो’ बनाई थी, जो कभी रिलीज नहीं हुई। सलीम ने बांग्लादेशी फिल्म ‘तुंगीपारार मियां भाई’ भी डायरेक्ट की थी, जो बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की लाइफ से इंस्पायर थी।

बंगली सिनेमा के सुपरस्टार देव के साथ प्रोड्यूसर सलीम खान।

बंगली सिनेमा के सुपरस्टार देव के साथ प्रोड्यूसर सलीम खान।

बाप-बेटे ने खुद को बचाने के लिए गोलियां भी चलाईं
रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार, 5 अगस्त को सलीम और शांतो अपने घर से भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी फरक्काबाद बाजार में गुस्साई भीड़ उनके सामने आ गई।

उन्होंने खुद को बचाने के लिए पिस्टल से गोलियां भी चलाईं, लेकिन पास ही के बगरा बाजार में उन्हें भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सलीम और उनके बेटे शांतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सलीम के निधन पर कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री से देव और बोनी सेनगुप्ता समेत कई कलाकारों ने दुख जाताया है।

सलीम के बेटे शांतो (बाएं से दूसरे) ने सनी लियोन और राहुल देव जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया था।

सलीम के बेटे शांतो (बाएं से दूसरे) ने सनी लियोन और राहुल देव जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया था।

टॉलीवुड में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉलीवुड (पश्चिम बंगाल सिनेमा) में सलीम की लगभग 10 फिल्में प्रोडक्शन स्टेज पर थीं और इनमें कई बड़े टॉलीवुड स्टार्स काम कर रहे थे।

टॉलीवुड से जुड़े एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अरिंदम दास ने सोमवार को सलीम से बात भी की थी। दास ने कहा- ‘मैं उनसे मिलने कई बार बांग्लादेश जा चुका हूं। उन्होंने मेरी बड़ी ही खूब मेहमाननवाजी की थी। उनके निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बांग्लादेश में भीड़ ने प्रोड्यूसर को पीट-पीटकर मार डाला:सुपरस्टार बेटे की भी हत्या, बंगाली सिनेमा में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में

YRKKH Spoiler: अरमान और अभिरा की डेट नाइट बर्बाद करेगी रूही, रोहित के सामने दिखाएगी ड्रामा, शो में आएगा नया मोड़ Latest Entertainment News

Kalki Koechlin joins Naseeruddin Shah in adaptation of Shakespeare’s ‘King Lear’ Latest Entertainment News

Kalki Koechlin joins Naseeruddin Shah in adaptation of Shakespeare’s ‘King Lear’ Latest Entertainment News