[ad_1]
बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ हमला
Bangladesh Air Force Base Attack: बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला हुआ है। कॉक्स बाजार में समितिपारा क्षेत्र के पास बने वायुसेना अड्डे पर बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया है। बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी ISPR ने एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है। इस नोटिफिकेशन पर ISPR की सहायक निदेशक आयशा सिद्दीका ने हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कहा गया है कि वायु सेना जवाब में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में एक हमलावर की मौत हो गई है।
बढ़ाई गई सुरक्षा
कॉक्स बाजार जिला अस्पताल के प्रभारी सैफुल इस्लाम ने बताया कि हमला दोपहर 12 बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस किसी को जाने नहीं दे रही है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि आखिर झड़प कैसे शुरू हुई और हमला क्यों किया गया। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मृतक क पहचान 30 साल के शहीहाब कबीर के तौर पर की गई है। कबीर को झड़प के दौरान गोली लगी थी।
सामरिक लिहाज अहम है एयरफोर्स बेस
बांग्लादेश का यह एयरफोर्स बेस सामरिक लिहाज से बेहद अहम है। एयरफोर्स बेस बांग्लादेश और म्यांमार सीमा के करीब है। इसके अलावा यहां से बांग्लादेश बंगाल की खाड़ी में नजर रख सकता है। यहां एक ही हवाई पट्टी है और आसपास आबादी बसी हुई है।
यह भी पढ़ें:
महाशिवरात्रि पर 10 लाख पर्यटक करेंगे पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन, स्वागत के लिए तैयार है नेपाल
पाकिस्तान में हो क्या रहा है! कराची में होली मनाना छात्रों को पड़ा भारी, जानिए क्या है पूरा मामला
[ad_2]
बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हुआ अटैक, एक शख्स की मौत घायल हुए कई लोग; देखें VIDEO – India TV Hindi