in

बांग्लादेश में एक और हसीना विरोधी नेता पर हमला: घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी, कान के आर-पार निकली, गंभीर हालत में इलाज जारी Today World News

बांग्लादेश में एक और हसीना विरोधी नेता पर हमला:  घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी, कान के आर-पार निकली, गंभीर हालत में इलाज जारी Today World News

[ad_1]

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश में एक और शेख हसीना विरोधी नेता पर हमला हुआ है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुलना में सोमवार दोपहर 12 बजे नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर को घर में घुसकर गोली मार दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने सीधे मोतालेब के सिर को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में उनकी हालत काफी नाजुक थी, लेकिन डॉक्टरों ने बाद में बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस अधिकारी अनिमेष मंडल ने कहा कि गोली उनके एक कान के पास से घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई। गनीमत रही कि गोली दिमाग तक नहीं पहुंची, जिससे उनकी जान बच गई।

घायल नेता NCP पार्टी के डिवीजन प्रमुख

मोतालेब शिकदर NCP के खुलना डिवीजन के प्रमुख हैं और पार्टी से जुड़े मजदूर संगठन NCP श्रमिक शक्ति के आयोजक भी हैं। उन पर हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है।

NCP उन छात्रों से बनी पार्टी है जिन्होंने बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा आंदोलन खड़ा किया और शेख हसीना का तख्तापलट हुआ।

NCP खुलना में एक मजदूर रैली आयोजित करने वाली थी। वह उसी पर काम कर रहे थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में ऑपरेशन शुरू किया है और हमले के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पूरे बांग्लादेश में तनाव का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पहले ढाका में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हादी ढाका यूनिवर्सिटी से जुड़े एक छात्र संगठन इंकिलाब मंचा के संस्थापक थे। उनकी मौत के बाद राजधानी समेत कई इलाकों में प्रदर्शन और हिंसा शुरू हो गई थी

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

[ad_2]
बांग्लादेश में एक और हसीना विरोधी नेता पर हमला: घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी, कान के आर-पार निकली, गंभीर हालत में इलाज जारी

बदल गया हरियाणा का नक्शा, हांसी को 23वां जिला बनाने की अधिसूचना जारी, सीएम ने किया था ऐलान Haryana News & Updates

बदल गया हरियाणा का नक्शा, हांसी को 23वां जिला बनाने की अधिसूचना जारी, सीएम ने किया था ऐलान Haryana News & Updates

IPO Alert: Gujarat Kidney IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live Business News & Hub

IPO Alert: Gujarat Kidney IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live Business News & Hub