in

बांग्लादेश प्रीमियर लीग चुनाव के चलते पोस्टपोन होगी: चैयरमैन अनाम बोले- टूर्नामेंट मई में हो सकता है, नए स्टेडियम होंगे शामिल Today Sports News

बांग्लादेश प्रीमियर लीग चुनाव के चलते पोस्टपोन होगी:  चैयरमैन अनाम बोले- टूर्नामेंट मई में हो सकता है, नए स्टेडियम होंगे शामिल Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

BPL 2025 का फाइनल चटगांव किंग्स और फार्च्यून बरिशाल के बीच खेला गया था।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) पोस्टपोन हो सकता है। BPL के चेयरमैन महबूब अनाम ने कहा है कि आने वाला BPL सीजन दिसंबर-जनवरी की जगह मई में कराया जा सकता है।

महबूब अनाम ने यह जानकारी गुरुवार (10 जुलाई) को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आपात बैठक के बाद दी।

अनाम ने कहा, यह फैसला देश में 2026 की शुरुआत में होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

इससे एक दिन पहले ही चीफ एडवाइजर प्रो. मुहम्मद यूनुस ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे दिसंबर तक चुनाव की तैयारी पूरी कर लें।

सरकार के फैसले के बाद आगे की बात करेंगे- महबूब महबूब ने कहा, BPL की तारीख चुनावों के कारण बदल सकती है। यह या तो दिसंबर से पहले होगा या फिर मई में कराए जाने की योजना है। सरकार के फैसले के बाद ही हम अगला कदम उठाएंगे।

इसी साल 11 जुलाई को महबूब अनाम को BPL का नया चैयरमैन बनाया गया था।

इसी साल 11 जुलाई को महबूब अनाम को BPL का नया चैयरमैन बनाया गया था।

नई एजेंसी को मिलेगा आयोजन का जिम्मा BPL आयोजन में पहले कई बार विवाद हो चुके हैं। इस बार BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) एक अनुभवी स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी को नियुक्त करना चाहता है, जो पहले इंटरनेशनल T20 लीग्स का आयोजन कर चुकी हो।

आयोजन पर महबूब ने कहा, पहले हमने कुछ अनाड़ी एजेंसियों को जिम्मेदारी दे दी थी जिससे नुकसान हुआ। इस बार अनुभवी और योग्य एजेंसी को ही चुना जाएगा।

ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर फोकस महबूब अनाम ने कहा कि BPL की अपनी एक मजबूत पहचान बननी चाहिए। BCB इस बार लीग की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगा।

नए स्टेडियम बढ़ाए जाएंगे महबूब ने बताया, फिलहाल BPL के मुकाबले तीन जगहों, ढाका, चटग्राम और सिलहट में खेले जाते हैं। अब इसमें बढ़ाकर नए वेन्यू शामिल किए जा सकते हैं।

बोगुरा और खुलना स्टेडियम की जांच हो रही है। बरिशाल स्टेडियम पर काम चल रहा है और राजशाही को भी तैयार किया जा रहा है। जो भी स्टेडियम ICC के मानकों और खिलाड़ियों के ठहरने की सुविधा को पूरा करेंगे, उन्हें BPL में शामिल किया जाएगा।

नई 5 साल की योजना महबूब ने बताया कि अगला BPL सीजन एक नई पांच साल की योजना के तहत आयोजित किया जाएगा। कई कंपनियों ने लीग में रुचि दिखाई है, लेकिन उन्हें तभी चुना जाएगा जब नया फाइनेंशियल मॉडल तैयार हो जाएगा।

5 जून को भारत का दौरा टला 5 जून को 17 अगस्त से होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टाल दिया गया। भारतीय बोर्ड के अनुसार, टीम इंडिया अब अगस्त 2025 की बजाय अगले साल सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी।

BCCI ने री-शेड्यूल करने के कारण नहीं बताया। माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया। भारत अगले साल बांग्लादेश जाकर 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने वाला है।

भारत और बांग्लादेश आखिरी बार इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़े थे। तब शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला जीता था।

भारत और बांग्लादेश आखिरी बार इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़े थे। तब शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला जीता था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बांग्लादेश प्रीमियर लीग चुनाव के चलते पोस्टपोन होगी: चैयरमैन अनाम बोले- टूर्नामेंट मई में हो सकता है, नए स्टेडियम होंगे शामिल

Chandigarh News: पंजाब सरकार 390 सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा प्लांट करेगी स्थापित Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पंजाब सरकार 390 सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा प्लांट करेगी स्थापित Chandigarh News Updates

करनाल के घरौंडा में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइटों का किया शिलान्यास Latest Haryana News

करनाल के घरौंडा में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइटों का किया शिलान्यास Latest Haryana News