in

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, श्रीलंका से पहली बार जीती टी20 सीरीज; तीसरा मैच एकतरफा जीता Today Sports News

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, श्रीलंका से पहली बार जीती टी20 सीरीज; तीसरा मैच एकतरफा जीता Today Sports News

[ad_1]

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर हुआ है. बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. पहली बार बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से टी20 सीरीज जीती है. दोनों टीमों के बीच बुधवार को कोलंबो में तीसरा और निर्णायक टी20 खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से जीत लिया. 

तीसरे टी20 में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 132 रन ही बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. श्रीलंका से पहली टी20 सीरीज जीतने का बांग्लादेश ने जमकर जश्न मनाया. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने जीता था. इसके बाद दोनों टी20 बांग्लादेश ने जीते और 2-1 से सीरीज अपने नाम की.

ऐसी रही पूरी मैच की कहानी 

पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुसल मेंडिस 06, कुसल परेरा 00, दिनेश चंदीमल 04 और कप्तान चरिथ असालंका 03 रन बनाकर आउट हो गए. एक तरफ से ओपनर पथुम निसांका तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन वह भी 39 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस दौरान चार चौके लगाए. कमिंडु मेंडिस 21 और दसुन शनाका 25 गेंद नाबाद 35 रन ने श्रीलंका का स्कोर 130 के पार पहुंचाया. 

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर परवेज हसन एमन जीरो पर आउट हुए. लगा श्रीलंका मैच को रोमांचक बना देगी, लेकिन तंजीद हसन तमीम ने श्रीलंका के मंसूबे पर पानी फेर दिया. कप्तान लिट्टन दास ने 26 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 2 चौके और एक छक्का आया. वहीं तंजीद हसन मैच जिताकर 73 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने एक चौका और 6 छक्के लगाए. साथ में तौहीद ह्रदोय भी 27 रनों पर नाबाद लौटे. तौहीद ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.

[ad_2]
बांग्लादेश ने रचा इतिहास, श्रीलंका से पहली बार जीती टी20 सीरीज; तीसरा मैच एकतरफा जीता

Parliamentary panel clears Income Tax Bill 2025 with 285 suggestions, to be tabled in Monsoon Session Business News & Hub

Parliamentary panel clears Income Tax Bill 2025 with 285 suggestions, to be tabled in Monsoon Session Business News & Hub

Tactical twist: batting first and slow does the trick for England at Lord’s Today Sports News

Tactical twist: batting first and slow does the trick for England at Lord’s Today Sports News