in

बांग्लादेश ने भारत को लिखा पत्र- शेख हसीना को वापस भेजने की मांग – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश ने भारत को लिखा पत्र- शेख हसीना को वापस भेजने की मांग – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP/PTI
बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की।

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने यानी प्रत्यर्पण की मांग की है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार में शेख हसीना के खिलाफ कई मामलों केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अगस्त महीने के आखिर में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत चली आई थीं। हालांकि, अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है या नहीं।

राजनयिक संदेश भेजा गया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है कि उसने शेख हसीना को ढाका वापस भेजने के लिए एक राजनयिक संदेश भेजा है। बांग्लादेश की अंतरिम ससकार में विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा- ‘‘हमने भारत सरकार को एक राजनयिक संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें (हसीना) वापस ढाका भेजा जाए।’’

बांग्लादेश ने दी प्रत्यर्पण संधि की दलील

इससे पहले बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार जहांगीर आलम ने भी जानकारी दी है कि उनके कार्यालय की ओर से भी विदेश मंत्रालय को अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना के प्रत्यर्पण के लिए पत्र भेजा गया है। इसकी प्रक्रिया जारी है। गृह मंत्रालय के सलाहकार जहांगीर आलम दावा किया है कि ढाका और नयी दिल्ली के बीच प्रत्यर्पण संधि पहले से ही मौजूद है। इस संधि के तहत शेख हसीना को बांग्लादेश वापस लाया जा सकता है।

भारत में रह रही हैं शेख हसीना

बीते अगस्त महीने में बांग्लादेश में बड़े स्तर पर प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त देश छोड़ दिया था। वह तभी से भारत में निर्वासन में रह रही हैं। शेख हसीना और उनकी सरकार के मंत्रियों पर मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप लगाए गए हैं और गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान में मार गिराए गए 11 खूंखार आतंकी, जानिए किस संगठन से थे जुड़े?

श्मशान में हिंदू पुजारी की हत्या पर बांग्लादेश ने दी सफाई, कहा-सांप्रदायिक हिंसा से नहीं हुई मौत

Latest World News



[ad_2]
बांग्लादेश ने भारत को लिखा पत्र- शेख हसीना को वापस भेजने की मांग – India TV Hindi

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की:  उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा Today Sports News

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की: उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा Today Sports News

Netflix और Disney+Hotstar देखने की नहीं फुर्सत? ये ट्रिक अपना लिया तो नहीं कटेंगे मंथली चार्ज Today Tech News

Netflix और Disney+Hotstar देखने की नहीं फुर्सत? ये ट्रिक अपना लिया तो नहीं कटेंगे मंथली चार्ज Today Tech News