in

बांग्लादेश ने और बढ़ाई भारत से दुश्मनी, यूनुस सरकार ने अब उठाया एक और तनावपूर्ण कदम – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश ने और बढ़ाई भारत से दुश्मनी, यूनुस सरकार ने अब उठाया एक और तनावपूर्ण कदम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया।

ढाका: बांग्लादेश ने अपने एक ताजा फैसले से भारत के साथ दुश्मनी और बढ़ा लिया है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने रविवार को एक पूर्व अधिसूचना को निरस्त करते हुए भारत में 50 न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ना तय माना जा रहा है। बांग्लादेश के विधि मंत्रालय के प्रवक्ता ने विस्तृत विवरण दिये बिना बताया, ‘‘अधिसूचना रद्द कर दी गई है।’’

समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। सरकारी बांग्लादेश संबाद संस्था ने एक दिन पहले यह खबर दी थी कि जिसमें कहा गया था कि निचली अदालतों के 50 न्यायाधीश 10 फरवरी से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और राज्य न्यायिक अकादमी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित प्रशिक्षु न्यायाधीशों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश या इसके समकक्ष अधिकारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संयुक्त जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ सहायक न्यायाधीश और सहायक न्यायाधीश शामिल थे।

#

भारत सरकार को उठाना था कार्यक्रम का पूरा खर्च 

भारत सरकार को प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सारा खर्च वहन करना था। भारत और बांग्लादेश के बीच तब से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, जब अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद नई दिल्ली चली गई थीं, जिससे उनकी अवामी लीग की 16 साल लंबी सरकार गिर गई थी। आठ अगस्त को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिंदू समुदाय के सदस्यों और उनके पूजा स्थलों लगातार हमले हुए हैं। भारत ने पहले ही इन हमलों के संबंध में बांग्लादेश के समक्ष चिंता व्यक्त की है, खासकर तब जब पिछले महीने एक हिंदू संत को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा) 

#

Latest World News



[ad_2]
बांग्लादेश ने और बढ़ाई भारत से दुश्मनी, यूनुस सरकार ने अब उठाया एक और तनावपूर्ण कदम – India TV Hindi

Nagasaki atomic bomb survivor, who devoted his life for peace, dies at 93 Today World News

Nagasaki atomic bomb survivor, who devoted his life for peace, dies at 93 Today World News

‘पुष्पा 2’ ने 32 दिन के इंतजार के बाद आज बनाया सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड! Latest Entertainment News

‘पुष्पा 2’ ने 32 दिन के इंतजार के बाद आज बनाया सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड! Latest Entertainment News