in

बांग्लादेश ने अडाणी ने बिजली लेना आधी की: बकाया भुगतान में देरी से कंपनी ने सप्लाई कम की थी, अब बंग्लादेश बोला आधी ही दो Business News & Hub

बांग्लादेश ने अडाणी ने बिजली लेना आधी की:  बकाया भुगतान में देरी से कंपनी ने सप्लाई कम की थी, अब बंग्लादेश बोला आधी ही दो Business News & Hub

[ad_1]

ढ़ाका2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने गौतम अडाणी की बिजली कंपनी अडाणी पावर से बिजली खरीदना आधी कर दी है। बांग्लादेश की सरकार ने सर्दियों के चलते मांग में कमी और बकाया पेमेंट के भुगतान में देरी के कारण यह फैसला लिया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले 31 अक्टूबर को कंपनी ने ड्यू पेमेंट में देरी के चलते देश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी।

अडाणी पावर बोला- बिजली सप्लाई जारी लेकिन बकाया चिंता का विषय

अडानी पावर के प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी बांग्लादेश को बिजली सप्लाई जरी रखे हुए है, हालांकि बढ़ते बकाया एक बड़ी चिंता का विषय है। इससे प्लांट को चलाना मुश्किल हो रहा है। हम BPDB और सरकार के सीनियर ऑफिसर्स के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमारे बकाया का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा। कंपनी को भरोसा है कि बांग्लादेश अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा, ठीक उसी तरह जैसे अडाणी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट के जिम्मेदारियों को पूरा किया है।’

2017 में साइन 25 के कॉन्ट्रैक्ट के तहत बिजली देता है अडाणी

अडाणी पावर बांग्लादेश को यह बिजली सप्लाई 2017 में साइन किए गए 25 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत दे रहा है। कंपनी यह बिजली सप्लाई झारखंड में स्थित 2 बिलियन डॉलर के पावर प्लांट से करती है, जिसके दो यूनिट्स हैं और हरेक की कैपेसिटी 800 मेगावॉट की है।

दो में से एक प्लांट नवंबर से बंद, एक 42% क्षमता से काम कर रहा

रॉयटर्स के मुताबिक, नवंबर में अडाणी पावर का एक प्लांट केवल 41.82% कैपेसिटी पर ही चला, जो इस साल का सबसे कम है। वहीं, एक दूसरा प्लांट 1 नवंबर से बंद है। BPDB से जुड़े लोगों ने बाताया कि पिछले साल सर्दियों में BPDB ने अडानी से लगभग 1,000 मेगावाट बिजली हर महीने खरीदा था।

—————————————

ये खबर भी पढ़ें…

बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी: 4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ हैं बकाया

अडाणी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाए का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है।

बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के मुताबिक APJL ने गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में यह कटौती की है। इस कटौती से बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट से ज्यादा की पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बांग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बांग्लादेश अडाणी के साथ बिजली डील की जांच करेगा: इसके लिए जांच एजेंसी बनेगी, हसीना के PM रहते बिजली प्रोडक्शन के लिए समझौता हुआ था

अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडाणी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है।

अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है। साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

[ad_2]
बांग्लादेश ने अडाणी ने बिजली लेना आधी की: बकाया भुगतान में देरी से कंपनी ने सप्लाई कम की थी, अब बंग्लादेश बोला आधी ही दो

Egypt says Fatah-Hamas talks seek to bring post-war Gaza under Palestinian Authority’s full control Today World News

Egypt says Fatah-Hamas talks seek to bring post-war Gaza under Palestinian Authority’s full control Today World News

U.S. will send 5 million in new weapons to Ukraine, including counter-drone systems and anti-personnel landmines Today World News

U.S. will send $725 million in new weapons to Ukraine, including counter-drone systems and anti-personnel landmines Today World News