in

‘बांग्लादेश को आतंकी स्टेट बना दिया, लूंगी बदला’, यूनुस पर भड़का शेख हसीना का गुस्सा – India TV Hindi Today World News

‘बांग्लादेश को आतंकी स्टेट बना दिया, लूंगी बदला’, यूनुस पर भड़का शेख हसीना का गुस्सा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन पुलिसकर्मियों की विधवाओं के साथ एक वर्चुअल संवाद किया, जिनके पति प्रदर्शनकारियों के हमलों में मारे गए थे। संवाद के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की निंदा करते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने देश को एक आतंकी स्टेट में तब्दील कर दिया है। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘मौतों का बदला लूंगी’

छात्र आंदोलन के दौरान सिराजगंज में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया था। हिंसा के दौरान यहां कई पुलिस अधिकारी मारे गए थे। इस हिंसा पर शेख हसीना ने कहा, “मैं लौटूंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौतों का बदला लूंगी।” उन्होंनं कहा कि यूनुस की अंतरिम सरकार में एक स्वयंभू छात्र नेता है जो कहता है कि बिना पुलिसकर्मियों की हत्या के कोई क्रांति नहीं होती। उन्होंने कहा, “हमें इस अराजकता को समाप्त करना होगा।”

‘वो एक दिन कानून का सामना करेंगे’

शेख हसीना ने बीते साल पांच अगस्त को हिंसा से बच जाने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है और मैं मानती हूं कि यह किसी उद्देश्य के लिए है।” हसीना ने कहा कि जो लोग बांग्लादेश को आतंकी स्टेट में बदल चुके हैं और जिनके कारण मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, वो एक दिन कानून का सामना करेंगे।

बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर हुआ हमला

Image Source : AP

बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर हुआ हमला

#

‘हिंसा जारी है’

शेख हसीना ने कहा, “छह महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, फिर भी हिंसा जारी है। अब मैंने सुना है कि वह ऑपरेशन डेविल हंट शुरू करेंगे। वह देश चलाने में असमर्थ हैं। अर्थव्यवस्था संकट में है, कानून और व्यवस्था बिगड़ रही है और सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में है।”

यह भी पढ़ें:

टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पलटा विमान, चमगादड़ों की तरह लटके यात्री; देखें VIDEO

नाइजीरिया में विद्रोहियों को निशाना बनाकर सेना ने किए भीषण हवाई हमले, कई नागरिकों की हुई मौत

#

Latest World News



[ad_2]
‘बांग्लादेश को आतंकी स्टेट बना दिया, लूंगी बदला’, यूनुस पर भड़का शेख हसीना का गुस्सा – India TV Hindi

‘आपने कितने आईसीसी टूर्नामेंट्स…’, रवीन्द्र जडेजा के सवाल पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब Today Sports News

‘आपने कितने आईसीसी टूर्नामेंट्स…’, रवीन्द्र जडेजा के सवाल पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब Today Sports News

Haryana: दादरी में खनन कारोबारी भाइयों के कार्यालयों में आयकर विभाग का छापा, दिल्ली से पहुंची 21 सदस्यीय टीम  Latest Haryana News

Haryana: दादरी में खनन कारोबारी भाइयों के कार्यालयों में आयकर विभाग का छापा, दिल्ली से पहुंची 21 सदस्यीय टीम Latest Haryana News