in

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X/@XISMOMENTS
Bangladesh Chief Adviser Yunus (L) and Xi Jinping (R)

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मुलाकात की है। चीन की चार दिवसीय यात्रा पर आए यूनुस ने बुधवार को हैनान पहुंचने के बाद ‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके बाद यूनुस बृहस्पतिवार को बीजिंग पहुंचे जहां चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। यूनुस ने शी के साथ अपनी बैठक से पहले चीनी ऋणों पर ब्याज दर कम करने और चीनी वित्तपोषित परियोजनाओं पर शुल्क माफ करने की चीन से अपील की।

#

यूनुस ने मांगा समर्थन

बांग्लादेश की विभिन्न मीडिया की खबरों के अनुसार, ‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ वार्षिक सम्मेलन के इतर यूनुस ने चीन के कार्यकारी उप प्रधानमंत्री डिंग शुएशियांग के साथ बैठक में विकास परियोजनाओं के लिए चीनी समर्थन मांगा। डिंग के साथ बैठक में यूनुस ने वस्त्र, इलेक्ट्रिक वाहन, हल्की मशीनरी, उच्च तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक, चिप विनिर्माण और सौर पैनल उद्योग समेत चीनी विनिर्माण उद्योगों के उनके देश में स्थानांतरण के लिए बीजिंग से मदद मांगी।

चीन देगा पूरा समर्थन

चीन ने बांग्लादेश के बदलते परिदृश्य के बीच ढाका के साथ संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताई है। बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने चीनी उप-प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग आपकी (यूनुस की) यात्रा को अत्यधिक महत्व देते हैं।’’ चीनी उप-प्रधानमंत्री ने यूनुस से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अंतरिम प्रशासन के तहत दक्षिण एशियाई राष्ट्र समृद्ध होगा। डिंग ने कहा कि द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजिंग बांग्लादेश सरकार को निवेश, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के मामले में पूर्ण समर्थन देगा। 

यह भी जानें

बांग्लादेश के समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार जापान, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के बाद चीन बांग्लादेश का चौथा सबसे बड़ा ऋणदाता है, जिसने उसे 1975 से अब तक कुल 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

कनाडा के PM कार्नी ने दिखाए तेवर, बोले ‘खत्म हुआ अमेरिका के साथ करीबी संबंधों का युग’

दिल जीतने की कोशिश! व्हाइट हाउस में हुई इफ्तार पार्टी, जानें ट्रंप ने क्यों जताया मुस्लिमों का आभार

#

Latest World News



[ad_2]
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात – India TV Hindi

चंडीगढ़ से नई फ्लाइट्स शुरू: मुंबई, बंगलुरू और धर्मशाला के लिए भरेंगी उड़ान, ये रहेगा शेड्यूल और किराया Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ से नई फ्लाइट्स शुरू: मुंबई, बंगलुरू और धर्मशाला के लिए भरेंगी उड़ान, ये रहेगा शेड्यूल और किराया Chandigarh News Updates

Hisar News: इंश्योरेंस क्लेम के लिए मालिक ने साजिश रच चोरी कराई ऑडी कार, आरोपी काबू  Latest Haryana News

Hisar News: इंश्योरेंस क्लेम के लिए मालिक ने साजिश रच चोरी कराई ऑडी कार, आरोपी काबू Latest Haryana News