in

बांग्लादेश का यह Youtuber कमाता है महीने का 20 लाख, टॉप पांच यूट्यूबर की लिस्ट Today Tech News

बांग्लादेश का यह Youtuber कमाता है महीने का 20 लाख, टॉप पांच यूट्यूबर की लिस्ट Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">बदलते जमाने में मोबाइल, इंटरनेट और थोड़ी सी क्रिएटिविटी मिल जाए तो ज़िंदगी बदलने में देर नहीं लगती. बांग्लादेश के कुछ यूट्यूबर्स ने ये साबित भी कर दिखाया है. कभी जो लोग बस कैमरे के सामने बोलते थे, आज वो महीने में लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में सामने आई टॉप 5 यूट्यूबर्स की कमाई की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है. इन यूट्यूबर्स में से कोई प्रैंक करता है, कोई पढ़ाता है, कोई एक्टिंग करता है, लेकिन कमाई सबकी करोड़ों में है! आइए जानते हैं कौन हैं वो डिजिटल सितारे जिनकी कमाई सुनकर आप भी कहेंगे ‘भाई, मैं भी यूट्यूबर बनूंगा!'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1. Towhid Afridi- प्रैंक कर बन गया करोड़पति</strong><br />तौहिद अफ्रिदी बांग्लादेश के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं. वो अपने प्रैंक वीडियो, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. उनके चैनल पर 6.33 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. डिजायर मार्केटिंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तौहिद हर साल सिर्फ वीडियो बनाकर करीब 2 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं, यानी महीने की कमाई लगभग 16.7 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>2. Arthik Sajib- वेब सीरीज़ और कॉमेडी से मचाया धमाका</strong><br />Arthik Sajib का चैनल ड्रामा, प्रैंक और वेब सीरीज से भरा हुआ है. उनकी क्रिएटिव स्टोरीटेलिंग और मजेदार प्रैंक वीडियो ने उन्हें खासा पॉपुलर बना दिया है. उनके पास 6.29 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो सालाना करीब 1.8 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>3. Ayman Sadiq- किताबों से भी मिलते हैं करोड़</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Ayman Sadiq की कहानी थोड़ी हटकर है. जहां बाकी लोग कॉमेडी, प्रैंक और स्टंट वीडियो कर के यूट्यूब पर पॉपुलर हुए हैं, वहीं आएमान ने अपने चैनल के जरिये एजुकेशन को मज़ेदार बनाने का काम किया है. ‘Ten Minute School’ नाम के यूट्यूब चैनल के जरिए अएमान ने अब तक लाखों बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी है. उनके पढ़ाने का तरीके इतना सरल और शानदार है कि यूट्यूब पर उनके लगभग &nbsp;2.22 &nbsp;मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इसी प्लैटफॉर्म से उन्होंने खुद भी 1.5 मिलियन डॉलर ( 12.5 करोड़ रुपये) सालाना कमा लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4. Prottoy Heron- म्यूजिक और शॉर्ट फिल्म्स का सुपरस्टार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Prottoy Heron म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म्स और स्किट्स से लाखों दिल जीत चुके हैं. 4.63 मिलियन सब्सक्राइबर्स और 1.2 मिलियन डॉलर सालाना की कमाई उन्हें इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखती है. उनका महीने का कलेक्शन भी करीब 1 करोड़ टका है. गाना और एक्टिंग, दोनों में ही धमाल!</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5. Salman Mohammad Muktadir- कॉमेडी और व्लॉग से किया कमाल</strong><br />Salman Muktadir काफी सालों से यूट्यूब पर एक्टिव हैं और अपने व्लॉग्स व कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वर्तमान में उनके यूट्यूब पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स और 1 मिलियन डॉलर सालाना की कमाई के साथ वो महीने में करीब 60 से 64.5 लाख रुपये के बीच कमा लेते हैं. एक समय था जब वो ट्रोल होते थे, अब तारीफें ही तारीफें हैं.</p>

[ad_2]
बांग्लादेश का यह Youtuber कमाता है महीने का 20 लाख, टॉप पांच यूट्यूबर की लिस्ट

#
UN nuclear watchdog says U.S.-Iran talks at a ’very crucial’ stage Today World News

UN nuclear watchdog says U.S.-Iran talks at a ’very crucial’ stage Today World News

गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को शामिल किया:  वह चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेंगे; शनाका 2023 में GT के लिए खेल चुके हैं Today Sports News

गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को शामिल किया: वह चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेंगे; शनाका 2023 में GT के लिए खेल चुके हैं Today Sports News