in

बांग्लादेशियों ने BSF पर किया हमला, एक जवान बुरी तरह घायल, घुसपैठियों को खदेड़ा गया – India TV Hindi Politics & News

बांग्लादेशियों ने BSF पर किया हमला, एक जवान बुरी तरह घायल, घुसपैठियों को खदेड़ा गया – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/INDIA TV
बांग्लादेशी घुसपैठियों ने BSF जवान पर किया हमला।

बांग्लादेशी लोगों की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। इनका मनोबल इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि ये BSF के जवानों पर हमले भी कर रहे हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में दक्षिण बंगाल सीमांत में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने एक बार फिर हिंसक हमला कर सीमा पार करने की कोशिश की है। भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 194वीं बटालियन की सीमा चौकी महेंद्र में तैनात बहादुर जवानों ने इस जानलेवा हमले का साहसपूर्वक सामना किया। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, बहादुर जवानों ने संयम बनाए रखा और घुसपैठियों की योजना विफल कर दिया। अपराधियों द्वारा मजबूर करने पर जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग कर सभी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश में खदेड़ दिया। जबरन घुसपैठ के इस प्रयास को विफल करने के साहसिक सफल प्रयास में बीएसएफ का एक जवान भी अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया।

#

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल की रात करीब 02:15 बजे, भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की 194वीं बटालियन की सीमा चौकी महेंद्र में दूसरी शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान जवानों ने कुछ संदिग्ध हथियारबंद बांग्लादेशी घुसपैठियों की गतिविधि देखी। ये घुसपैठिए तेज़ी से सीमा की तारबंदी की ओर बढ़ रहे थे। सीमा पर तैनात जवान ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अपने साथी जवानों को आगाह किया और घुसपैठियों को रुकने की चुनौती दी। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर तेजी से बढ़ना जारी रखा। स्थिति की गंभीरता और अनावश्यक बल प्रयोग से बचते हुए जवान ने उन्हें रोकने और तितर-बितर करने के उद्देश्य से पीएजी का एक राउंड फायर किया। लेकिन अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और इसके बजाय, घुसपैठियों ने जवान को निष्क्रिय करने की मंशा से उसे घेर लिया और धारदार हथियार से सिर पर विभिन्न दिशाओं से हमला कर दिया। हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य जवान, जो लगभग 100-125 मीटर की दूरी पर थे तुरंत सहायता के लिए घटनास्थल की तरफ बढ़े। निडर बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी और उनकी बढ़ती संख्या को देख घुसपैठिए घबरा गए और अंधेरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग निकले।

जवान की हालत स्थिर

बांग्लादेशी घुसपैठियों के हमले में घायल जवान को तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र, बगुला ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। इसके बाद 194वीं बटालियन के चिकित्सा अधिकारी द्वारा घायल जवान को कृष्णानगर जिला अस्पताल में ट्रांसफर किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इसके अलावा अन्य घटना में इसी बटालियन की सीमा चौकी सुन्दर में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई जिसे सीमाचौ की के सजग जवानों ने विफल कर दिया। हमले और बचाव में की गई गोलीबारी के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

कर्तव्य पथ पर ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं- BSF प्रवक्ता

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने घटना पर कहा कि हमारे कर्तव्य पथ पर ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं। बीएसएफ के जवान असाधारण साहस, सतर्कता और संयम के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा बलपूर्वक घुसपैठ व हमलों के बारे में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को विभिन्न माध्यमों से आगाह और नियंत्रण के अनुरोध के बावजूद बांग्लादेशी अपराधियों के प्रयासों में कोई कमी नहीं आयी है। प्रवक्ता ने कहा कि अनावश्यक जान माल की हानि से बचने के लिए लाइव राउंड के फायर से हमारे जवानों के हर संभव परहेज को भी अपराधियों ने गलत रूप में लिया है और हमारे संयम की परीक्षा ले रहे हैं।  इतना तय है कि हमारे जवान सीमाओं की रक्षा करने और सभी परिस्थितियों में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के नॉर्थ सेंटिनल द्वीप में घुसा अमेरिकी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

रेलवे स्टेशन पर उतरकर भाई के साथ घर जा रही थी महिला, आसिफ और सईद ने मारपीट कर किया दुष्कर्म

#

Latest India News



[ad_2]
बांग्लादेशियों ने BSF पर किया हमला, एक जवान बुरी तरह घायल, घुसपैठियों को खदेड़ा गया – India TV Hindi

Manish, Abhinash, and Hitesh in semifinals of World Boxing Cup Today Sports News

Manish, Abhinash, and Hitesh in semifinals of World Boxing Cup Today Sports News

ट्रंप के टैरिफ से भारत के लिए इन सेक्टर्स में हैं सुनहरे मौके – India TV Hindi Business News & Hub

ट्रंप के टैरिफ से भारत के लिए इन सेक्टर्स में हैं सुनहरे मौके – India TV Hindi Business News & Hub