in

बहु तुलसी के रोल में एक बार फिर नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Latest Entertainment News

बहु तुलसी के रोल में एक बार फिर नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Smriti Irani: एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल होकर मोदी सरकार में 10 साल तक कैबिनेट मंत्री रहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेटी में भी मात दे दी है. वह एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं…और पढ़ें

स्मृति ईरानी का यादगार रोल देश की जनता अभी भूली नहीं है.

हाइलाइट्स

  • स्मृति ईरानी फिर निभाएंगी तुलसी का किरदार.
  • ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ का नया सीजन जिओ-हॉटस्टार पर.
  • स्मृति ईरानी का नया लुक और प्रोमो जारी.
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर अपने पुराने किरदार तुलसी विरानी को नए रंग में जीने जा रही हैं. जी हां, देश के सबसे बड़े टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म जिओ-हॉटस्टार पर दशकों बाद फिर से शुरू होने जा रहा है शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु’ थी. इस सीरियल ने स्मृति ईरानी को शोहरत और पहचान दी थी, जिसके बाद स्मृति ईरानी उन ऊंचाईयों तक जा पहुंची जहां तक पहुंचना शायद हर किसी के लिए संभव नहीं होता है.

बहु तुलसी की शोहरत के साथ वो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थीं. एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल होकर मोदी सरकार में 10 साल तक कैबिनेट मंत्री रही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके गढ अमेटी में भी पटखनी दे चुकी हैं. एक बार फिर टीवी जगत में वापसी कर रही हैं. वैसे स्मृति ईरानी का क्रिएटीव नरेटिव और फिर पॉलिटिकल नरेटिव में एक भूमिका अदा करना एक अनूठा ही सामंजस्य रहा है.

दोनों ही अलग तरह के रोल रहे लेकिन दोनों भूमिकाओं में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने में सफल रहने के उदाहरण इक्का दुक्का ही मिलेंगे. देश के सबसे बड़े टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म जिओ-हॉटस्टार पर एक नए रंग और कलेवर में फिर से आने वाला है एक ऐसा सीरियल जिसे एक दशक तक देश की जनता परिवार के बैठ कर देखने का लुत्फ उठाती थी. स्मृति ईरानी का वो यादगार रोल देश की जनता भूली नहीं है. उसी रोल को वापस रोल मॉडल बनाने की तैयारी में लग गई हैं बहु तुलसी विरानी.

‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी- पार्ट 2’ में स्मृति ईरानी के बहु तुलसी वाले रोल का नया लुक लॉन्च हो गया है. सोमवार की शाम को सीरियल का प्रोमो भी जारी किया गया. स्मति ईरानी ने अब तक इस बारे में बाते तो नहीं की है, लेकिन इतना तो साफ है कि राजनीति में एक पॉलिटिकल हेवीवेट होने के बावजूद एक बार फिर उसी सीरियल के अपने केंद्रीय किरदार को नए अंदाज में प्रस्तुत करना ये दर्शाता है कि इस बार थीम मे सामाजिक सरोकार तो होगा ही.

रोजमर्रा की जिंदगी से जुझते समाज और मध्य वर्ग की उलझनों को लेकर बहु तुलसी ईरानी इसे आज के दौर के लिए प्रासंगिक बनाने मे कोई कसर नहीं छोडेंगी. ये कहा जा सकता है कि बहु तुलसी का ये नया अवतार सामाजिक रुप प्रासंगिक होगा. उनकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी और साथ ही स्टार प्रचारक और संवेदनशील प्रवक्ता के रूप मे बीजेपी मे अपनी भूमिका बखूबी निभाती रहेंगी. टीवी हो या फिर राजनीति- स्मृति ईरानी की दोनों परियां यादगार रही हैं और दोनों में अभी वो नॉट आउट हैं.

authorimg

अमिताभ सिन्हाएक्जूक्यूटिव एडिटर, न्यूज 18 इंडिया.

अमिताभ सिन्हा News18 India के एक्जिक्यूटिव एडिटर हैं. प्रिंट और टीवी पत्रकारिता का लंबा अनुभव है. पटना ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से करियर की शुरुआत की और ‘आज तक’ में तकरीबन 14 साल तक रिपोर्टिंग की. 2015 से नेटवर्क 18 …और पढ़ें

अमिताभ सिन्हा News18 India के एक्जिक्यूटिव एडिटर हैं. प्रिंट और टीवी पत्रकारिता का लंबा अनुभव है. पटना ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से करियर की शुरुआत की और ‘आज तक’ में तकरीबन 14 साल तक रिपोर्टिंग की. 2015 से नेटवर्क 18 … और पढ़ें

homeentertainment

बहु तुलसी के रोल में एक बार फिर नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

[ad_2]
बहु तुलसी के रोल में एक बार फिर नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की यूनिफॉर्म तय:  20 जुलाई से लागू, हर सोमवार पहननी होगी, प्रिंसिपल और टीचर्स के लिए अलग ड्रेस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की यूनिफॉर्म तय: 20 जुलाई से लागू, हर सोमवार पहननी होगी, प्रिंसिपल और टीचर्स के लिए अलग ड्रेस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 10 जुलाई को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन:  डीसी रेट्स न बढ़ाने को लेकर हुई मीटिंग, पब्लिक हेल्थ और अन्य विभागों होंगे शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 10 जुलाई को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन: डीसी रेट्स न बढ़ाने को लेकर हुई मीटिंग, पब्लिक हेल्थ और अन्य विभागों होंगे शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates