[ad_1]
Last Updated:
Smriti Irani: एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल होकर मोदी सरकार में 10 साल तक कैबिनेट मंत्री रहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेटी में भी मात दे दी है. वह एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं…और पढ़ें
स्मृति ईरानी का यादगार रोल देश की जनता अभी भूली नहीं है.
हाइलाइट्स
- स्मृति ईरानी फिर निभाएंगी तुलसी का किरदार.
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ का नया सीजन जिओ-हॉटस्टार पर.
- स्मृति ईरानी का नया लुक और प्रोमो जारी.
बहु तुलसी की शोहरत के साथ वो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थीं. एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल होकर मोदी सरकार में 10 साल तक कैबिनेट मंत्री रही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके गढ अमेटी में भी पटखनी दे चुकी हैं. एक बार फिर टीवी जगत में वापसी कर रही हैं. वैसे स्मृति ईरानी का क्रिएटीव नरेटिव और फिर पॉलिटिकल नरेटिव में एक भूमिका अदा करना एक अनूठा ही सामंजस्य रहा है.
रोजमर्रा की जिंदगी से जुझते समाज और मध्य वर्ग की उलझनों को लेकर बहु तुलसी ईरानी इसे आज के दौर के लिए प्रासंगिक बनाने मे कोई कसर नहीं छोडेंगी. ये कहा जा सकता है कि बहु तुलसी का ये नया अवतार सामाजिक रुप प्रासंगिक होगा. उनकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी और साथ ही स्टार प्रचारक और संवेदनशील प्रवक्ता के रूप मे बीजेपी मे अपनी भूमिका बखूबी निभाती रहेंगी. टीवी हो या फिर राजनीति- स्मृति ईरानी की दोनों परियां यादगार रही हैं और दोनों में अभी वो नॉट आउट हैं.

अमिताभ सिन्हा News18 India के एक्जिक्यूटिव एडिटर हैं. प्रिंट और टीवी पत्रकारिता का लंबा अनुभव है. पटना ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से करियर की शुरुआत की और ‘आज तक’ में तकरीबन 14 साल तक रिपोर्टिंग की. 2015 से नेटवर्क 18 …और पढ़ें
अमिताभ सिन्हा News18 India के एक्जिक्यूटिव एडिटर हैं. प्रिंट और टीवी पत्रकारिता का लंबा अनुभव है. पटना ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से करियर की शुरुआत की और ‘आज तक’ में तकरीबन 14 साल तक रिपोर्टिंग की. 2015 से नेटवर्क 18 … और पढ़ें
[ad_2]
बहु तुलसी के रोल में एक बार फिर नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी