[ad_1]
“_id”:”6701cb0bda60ae8b5f0e4827″,”slug”:”congress-will-form-government-with-majority-high-command-will-take-chief-ministers-decision-on-the-opinion-of-mlas-hooda-rohtak-news-c-17-roh1019-519474-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस, आलाकमान लेगा विधायकों की राय पर मुख्यमंत्री का फैसला : हुड्डा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा लोकसभा चुनाव में हाफ और विधानसभा चुनाव में साफ हो गई है। मुख्यमंत्री तय करने में विधायकों की राह अहम रहेगी, इनकी राय पर आलाकमान फैसला लेगा।
डी-पार्क स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर रही। क्योंकि 2014 में प्रदेश विकास के मामले में नंबर एक था, लेकिन 10 साल में भाजपा ने प्रदेश को बेरोजगारी व अपराध में नंबर एक बना दिया। लोगों ने वोट की चोट से अपना गुस्सा निकाला और कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास व्यक्त किया है। कुमारी सैलजा के बयान व मुख्यमंत्री के चयन के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में एक प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री का चयन होता है। पहले विधायकों की राय ली जाएगी, इसके बाद ही आलाकमान तय करेगा। कांग्रेस में फूट पर हुड्डा बोले, फूट कांग्रेस में नहीं, बल्कि भाजपा में है। एक तरफ अनिल विज तो दूसरी तरफ राव इंद्रजीत मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
[ad_2]
बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस, आलाकमान लेगा विधायकों की राय पर मुख्यमंत्री का फैसला : हुड्डा