in

बहुत रोमांटिक स्टाइल में मनाया 29वां बर्थडे, BF दिखाई एक्ट्रेस की सेलिब्रेशन की PICs, लिखी लंबी-चौड़ी कविता Latest Entertainment News

बहुत रोमांटिक स्टाइल में मनाया 29वां बर्थडे, BF दिखाई एक्ट्रेस की सेलिब्रेशन की PICs, लिखी लंबी-चौड़ी कविता Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली ने 21 अगस्त को बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल संग रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेट किया. निक्की ने अपना 29वां बर्थडे दुबई में मनाया. अरबाज ने निक्की के रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

Nikki Tamboli Birthday

निक्की तंबोली का 29वें बर्थडे पर बोल्ड अंदाज देखने को मिला. अरबाज ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक पूल की तस्वीर भी हैं. अरबाज की इस सेल्फी में निक्की की बैक साइड दिख रही है. अरबाज ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, तुम्हें बनाने वाले कलाकार की कला सबसे पहले है, कोई कैसे इतना खूबसूरत हो सकता है भला.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

अरबाज पटेल ने लिखा, “चांद भी ठहर नहीं सकता तुम्हारे सामने, समंदर भी नहीं ठहर सकता तुम्हारे सामने, दुनिया में कुछ भी हसीन नहीं है तुम्हें छोड़कर, तुम्हें चमक दी गई है चांद को निचोड़कर, अब इस नज़्म को यहीं छोड़ दूंगा, तुम्हें लिखकर ये कलम तोड़ दूंगा…….” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

अरबाज पटेल ने लिखा, ” निकी, मेरी मोहब्बत तुम वो धूप हो जो मेरे दिन को रोशन करती है, और वो सितारे हो, जो मेरी रात को रोशन करते हैं…. तुम्हारा प्यार, परवाह और साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मैं उस हंसी के लिए बहुत शुक्रगुजार हूँ जो हमने साथ मिलकर हंसी है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

अरबाज पटेल ने लिखा, “और उन यादों के लिए जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं और भी बहुत सारे पलों के लिए जो हमने एकसाथ बिताए हैं. निकी धन्यवाद मेरी जिंदगी में आने के लिए. तुम इतने खूबसूरत हो कि जितना भी कहूं कम होगा और अब हम दोनों एक साथ मिलकर हमारा सब कुछ खूबसूरत बनाएंगे…” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

अरबाज पटेल ने लिखा, “‘अल्लाह’ तुम्हें हमेशा खुश रखे और बहुत खुशियां दे और बहुत सफल करे तुम्हारी जिंदगी में, तुम ये सब की हकदार हो. जन्मदिन मुबारक हो उस शख्स को जिसने मेरी नजरें और दिल चुरा लिया!
अपने दिन को प्यार, हंसी और अपनी सभी पसंदीदा चीजों के साथ मनाओ. यह खास दिन तुम्हें खुशी, आनंद और यादगार पल लाए. तुम हमेशा मेरे दिल में हो.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

इससे पहले, निक्की तंबोली बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में कहा, “यह जन्मदिन खास लगता है क्योंकि मैं काम को खुशी के साथ मिला सकती हूं. दुबई में शूटिंग करना रोमांचक है, लेकिन अपने प्रियजनों और अरबाज के साथ इसे मनाना इसे और भी खूबसूरत बनाता है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

अरबाज और निक्की की लव स्टोरी ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ में शुरू हुई. हालांकि वे ट्रॉफी नहीं जीत सके, उन्होंने घर के अंदर कुछ और खास पाया: प्यार. उनकी केमिस्ट्री शुरुआत से ही क्लियर थी, और शो के दौरान उन्होंने उतार-चढ़ाव का सामना किया, लेकिन समय के साथ उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

Nikki Tamboli Birthday

आज, उनका रिश्ता फैंस का ध्यान आकर्षित करता है. निक्की तंबोली ने ‘बिग बॉस 14’ में अपनी बोल्ड और बेबाक पर्सनैलिटी के साथ पहचान बनाई. बाद में उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में अपने साहसी स्वभाव से सभी को प्रभावित किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mr.arbazpatel)

homeentertainment

PICS: बहुत रोमांटिक स्टाइल में मनाया 29वां बर्थडे, BF दिखाई सेलिब्रेशन की झलक

[ad_2]
बहुत रोमांटिक स्टाइल में मनाया 29वां बर्थडे, BF दिखाई एक्ट्रेस की सेलिब्रेशन की PICs, लिखी लंबी-चौड़ी कविता

NorthEast United FC faces debutant Diamond Harbour FC in final Today Sports News

NorthEast United FC faces debutant Diamond Harbour FC in final Today Sports News

टिकटॉक वेबसाइट भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक:  होमपेज तक एक्सेस, शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस और शीन भी शुरू; इन पर 2020 से बैन था Today Tech News

टिकटॉक वेबसाइट भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक: होमपेज तक एक्सेस, शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस और शीन भी शुरू; इन पर 2020 से बैन था Today Tech News