in

बहुत काम की है Flipkart की VIP मेंबरशिप, मिलते हैं कई सारे बेनिफिट्स – India TV Hindi Today Tech News

बहुत काम की है Flipkart की VIP मेंबरशिप, मिलते हैं कई सारे बेनिफिट्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वीआई मेंबरशिप में आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं।

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विस प्रवाइड कराती है। फ्लिपकार्ट तगड़े इंट्रेस्टिंग डिस्काउंट ऑफर तो देता ही है लेकिन अगर आप इसके प्लस या फिर VIP मेंबर हैं तो नॉर्मल ग्राहक की तुलना में कई बड़े फायदों का लाभ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए VIP मेंबरशिप शुरू की थी जिसमें कई तरह के धांसू ऑफर्स दिए जाते हैं। 

#

फ्लिपकार्ट की यह सुविधा आपको एक वीआईपी की तरह का एक्सपीरियंस दिला सकती है। अगर आप सेल के अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो कंपनी की  VIP Membership का फायदा ले सकते हैं। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर घर के लिए कोई होम एप्लायेंसेस लेना है तो आपके लिए ये बेनिफिशियल हो सकता है। 

अगर आप फ्लिपकार्ट के VIP मेंबरशिप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको 499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आइए आपको इसमें मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।

Flipkart VIP Membership के फायदे

  1. VI मेंबरशिप लेने वाले कई सारे यूजर्स को सेम डे या नेक्स्ट डे डिलीवरी ऑफर की जाती है। 
  2. VIP मेंबरशिप के जरिए आप  खरीदारी पर 5 फीसदी सुपर कॉइन इकट्ठा कर सकते हैं। 
  3. वीआईपी मेंबरशिप में आपको 5 फीसदी की एक्स्ट्रा बचत ऑफर की जाती है। 
  4. वीआईपी मेंबरशिप में आपको किसी भी सेल का अर्ली एक्सेस दिया जाता है। 
  5. #
  6. फ्लिपकार्ट की इस सुविधा में आपको 48 घंटे के अंदर पिकअप की सुविधा दी जाती है। 

इस तरह से ले सकते हैं VIP Membership

  • अगर आप फ्लिपकार्ट वीआईपी मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Flipkart App पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज के बॉटम साइड पर दिख रहे अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अकाउंट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको टॉप पर राइट हैंड साइड पर अपने नाम के नीचे दिख रहे मेंबरशिप के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

Flipkart, Flipkart Offer, Tech News, Flipkart VIP membership, Flipkart VIP Membership Benefits

Image Source : फाइल फोटो

वीआई मेंबरशिप के साथ आप पैसों की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।

  • अब आपको नए पेज पर Flipkart VIP का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  • Flipkart VIP पर टैप करके आप इसके बेनिफिट्स को चेक कर सकते हैं। 
  • पेज के सबसे बॉटम साइट पर आपको इसे खरीदने का ऑप्शन मिले जाएगा। 
#

यह भी पढ़ें- ये 1.5 टन Split AC सर्दियों में रूम को झट से कर देते हैं गर्म, सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका



[ad_2]
बहुत काम की है Flipkart की VIP मेंबरशिप, मिलते हैं कई सारे बेनिफिट्स – India TV Hindi

बड़ी खबर: एक देश एक चुनाव बिल को कैबिनेट की मंजूरी, इसी संसद सत्र में आ सकता है बिल – India TV Hindi Politics & News

बड़ी खबर: एक देश एक चुनाव बिल को कैबिनेट की मंजूरी, इसी संसद सत्र में आ सकता है बिल – India TV Hindi Politics & News

कहीं आपके किसी अपने के मन में भी तो नहीं आ रहा सुसाइड का खयाल? Health Updates

कहीं आपके किसी अपने के मन में भी तो नहीं आ रहा सुसाइड का खयाल? Health Updates