बहादुरगढ़: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश आशू, कई राज्यों में दर्ज हैं हत्या व डकैती के मुकदमें


एसटीएफ की गिरफ्त में बदमाश श्याम सुंदर उर्फ आशू।

एसटीएफ की गिरफ्त में बदमाश श्याम सुंदर उर्फ आशू।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

13 साल से पुलिस पकड़ से दूर चल रहे पांच हजार के इनामी कुख्यात बदमाश श्याम सुंदर उर्फ आशू को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने काबू किया है। आशू पर अलग-अलग राज्यों में हत्या व डकैती के दर्जनभर संगीन केस दर्ज हैं। आरोपी को राजस्थान पुलिस का ईनामी मुजरिम घोषित किया जा चुका है। 

स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और उप-पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित अपराधी राजस्थान पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश श्याम सुंदर उर्फ आशू निवासी गांव ईस्माईला जिला रोहतक को सांपला से काबू करने मे सफलता हासिल की है।

आरोपी श्याम सुंदर लगभग 18 वर्ष से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। आरोपी हत्या, लूट व डकैती के करीब दर्जन भर वारदातों में शामिल रहा है। बदमाश आशू को काबू करके बहरोड़ राजस्थान पुलिस की टीम के हवाले किया गया है। उस पर रोहतक, झज्जर, सांपला, रेवाड़ी, कैथल और राजस्थान के भिवाड़ी में केस दर्ज हैं।

विस्तार

13 साल से पुलिस पकड़ से दूर चल रहे पांच हजार के इनामी कुख्यात बदमाश श्याम सुंदर उर्फ आशू को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने काबू किया है। आशू पर अलग-अलग राज्यों में हत्या व डकैती के दर्जनभर संगीन केस दर्ज हैं। आरोपी को राजस्थान पुलिस का ईनामी मुजरिम घोषित किया जा चुका है। 

स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और उप-पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित अपराधी राजस्थान पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश श्याम सुंदर उर्फ आशू निवासी गांव ईस्माईला जिला रोहतक को सांपला से काबू करने मे सफलता हासिल की है।

आरोपी श्याम सुंदर लगभग 18 वर्ष से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। आरोपी हत्या, लूट व डकैती के करीब दर्जन भर वारदातों में शामिल रहा है। बदमाश आशू को काबू करके बहरोड़ राजस्थान पुलिस की टीम के हवाले किया गया है। उस पर रोहतक, झज्जर, सांपला, रेवाड़ी, कैथल और राजस्थान के भिवाड़ी में केस दर्ज हैं।

.


What do you think?

दोस्ती की कत्ल: प्रेमिका के आशिक को मारा, फिर पहचान छिपाने को दोस्त को फूंका, पहले भी कलंकित किया ये रिश्ता

अब रोडवेज बसों से धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे यात्री