[ad_1]
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा अपनी बहन की कोथली लेकर खुद टोहाना क्षेत्र के गांव अमानी में पहुंचे। कैबिनेट मंत्री को अपने घर कोथली लेकर आते देख हर ग्रामीण हैरान था। टोहाना क्षेत्र के गांव अमानी में अपनी बहन के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आते ही सबसे पहले अपनी बहन के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी एकजुट हो गए, मंत्री हरियाणा के रीति रिवाज़ के साथ कोथली लेकर आए। ग्रामीण महिलाओं ने सावन के गीत गाकर शिक्षामंत्री का स्वागत किया। मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि सावन के महीने में कोथली का त्योहार बहन-भाई के प्यार का अनोखा संगम है। सावन माह की शुरुआत होते ही बहने अपने भाई का इंतजार करती है कि कब उनका भाई कोथली लेकर आएगा। यह त्योहार भाई का बहन के प्रति मान सम्मान का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि वे इसी रीति रिवाज के तहत अपनी बहन की कोथली लेकर आए हैं और अपने से बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया है व उनसे मुलाकात की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपने रीति रिवाजो के साथ जुड़कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। वही इस दौरान महिलाओं ने हरियाणवी गीत भी गाए।
[ad_2]


