बहनों के साथ भाइयों ने भी किया सफर


ख़बर सुनें

रोहतक। रक्षाबंधन के बहनों के साथ भाइयों ने भी जमकर सफर किया। रोडवेज डिपो के आंकड़ों के अनुसार डिपो की 185 बसों में दो दिन में करीब 92885 यात्रियों ने सवारी की। वहीं महिलाओं को मुफ्त यात्रा के बाद भी रोडवेज की कमाई सामान्य दिनों से ज्यादा रही। डिपो में करीब 150 निजी बसें हैं। बस स्टैंड के अंदर बहुत कम निजी बसें आ रही थी।
डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर के अनुसार दो दिन में रोडवेज की बसों ने 113262 किलोमीटर का सफर तय किया। बुधवार को 58119 किलोमीटर व वीरवार को 55143 किलोमीटर का सफर तय किया। सामान्य दिनों में डिपो की बसें औसतन 38 हजार किलोमीटर का सफर तय करती हैं। वहीं डिपो की औसतन कमाई करीब 15 लाख रुपये होती है। बुधवार को 2091551 रुपये व वीरवार को 1741063 रुपये कमाए। सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या औसतन 24 हजार रहती है। बुधवार को 48077 व वीरवार को 44808 यात्रियों ने सफर किया।
वर्जन –
निजी बसों की संख्या करीब 140 है। सभी निजी बस संचालकों को समय पर बसों को चलाने के आदेश दिए गए थे। कोई निजी बस संचालक महिलाओं से किराया न ले इसलिए बस स्टैंड पर दो टीमें निगरानी कर रही हैं। दोनों दिन इस प्रकार की कोई शिकायत हमें नहीं मिली।
– संदीप गोयत, सचिव, आरटीए
वर्जन –
रक्षाबंधन के मौके पर बुधवार व वीरवार को डिपो की 186 बसों में से 185 बसें निर्धारित रुटों पर चली। एक बस का संचालन तकनीकी कारणों से नहीं हो सका। महिला यात्रियों ने निजी बसों पर किराया वसूलने की शिकायत की है। ऐसे मामले आरटीए को भेजे जाएंगे। क्योंकि निजी बसों पर कार्रवाई करने का अधिकार आरटीए के पास होता है।
– जयवीर हुड्डा, एसएस, रोहतक डिपो

रोहतक। रक्षाबंधन के बहनों के साथ भाइयों ने भी जमकर सफर किया। रोडवेज डिपो के आंकड़ों के अनुसार डिपो की 185 बसों में दो दिन में करीब 92885 यात्रियों ने सवारी की। वहीं महिलाओं को मुफ्त यात्रा के बाद भी रोडवेज की कमाई सामान्य दिनों से ज्यादा रही। डिपो में करीब 150 निजी बसें हैं। बस स्टैंड के अंदर बहुत कम निजी बसें आ रही थी।

डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर के अनुसार दो दिन में रोडवेज की बसों ने 113262 किलोमीटर का सफर तय किया। बुधवार को 58119 किलोमीटर व वीरवार को 55143 किलोमीटर का सफर तय किया। सामान्य दिनों में डिपो की बसें औसतन 38 हजार किलोमीटर का सफर तय करती हैं। वहीं डिपो की औसतन कमाई करीब 15 लाख रुपये होती है। बुधवार को 2091551 रुपये व वीरवार को 1741063 रुपये कमाए। सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या औसतन 24 हजार रहती है। बुधवार को 48077 व वीरवार को 44808 यात्रियों ने सफर किया।

वर्जन –

निजी बसों की संख्या करीब 140 है। सभी निजी बस संचालकों को समय पर बसों को चलाने के आदेश दिए गए थे। कोई निजी बस संचालक महिलाओं से किराया न ले इसलिए बस स्टैंड पर दो टीमें निगरानी कर रही हैं। दोनों दिन इस प्रकार की कोई शिकायत हमें नहीं मिली।

– संदीप गोयत, सचिव, आरटीए

वर्जन –

रक्षाबंधन के मौके पर बुधवार व वीरवार को डिपो की 186 बसों में से 185 बसें निर्धारित रुटों पर चली। एक बस का संचालन तकनीकी कारणों से नहीं हो सका। महिला यात्रियों ने निजी बसों पर किराया वसूलने की शिकायत की है। ऐसे मामले आरटीए को भेजे जाएंगे। क्योंकि निजी बसों पर कार्रवाई करने का अधिकार आरटीए के पास होता है।

– जयवीर हुड्डा, एसएस, रोहतक डिपो

.


What do you think?

बाइक चालक ने महिला से झपटा मंगलसूत्र

दोपहर बाद कई रूटों पर नहीं मिली बसें