in

बस स्टैंड पर घूम रहे थे 5 युवक, अचानक पुलिस ने पूछा- कौन तुम? एक बोला- ‘फौजी’, तलाशी लेते ही मची भागमभाग Haryana News & Updates

बस स्टैंड पर घूम रहे थे 5 युवक, अचानक पुलिस ने पूछा- कौन तुम? एक बोला- ‘फौजी’, तलाशी लेते ही मची भागमभाग Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद में बस स्टैंड पर सुबह के वक्त अपनी लग्जरी कार और बाइक से घूमना 5 युवक कों भारी पड़ गया. उनसे पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी लेने की बात कही तो भागमभाग मच गई.

फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हाइलाइट्स

  • फतेहाबाद में 5 युवक पुलिस से भागे.
  • एक युवक के पास से 11 किलो गांजा मिला.
  • आरोपी पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में सुबह-सुबह 5 युवक बस स्टैंड पर घूम रहे थे. उनके पास लग्जरी कार और बाइक थी. तभी अचानक पुलिस ने पूछा कौन हो? तो एक युवक बोला-फौजी हूं. पुलिस को शक हुआ और तलाशी लेने की बात कही तो भागमभाग मच गई. 4 युवक धुंध का सहारा लेकर भाग निकले, लेकिन एक युवक पुलिस की पकड़ में आ गया. तलाशी लेते ही सब हैरान रह गए. उसके पास से 11 किलो गांजा और अवैध हथियार मिले. पुलिस ने थाने ले जाकर क्राइम हिस्ट्री खंगाली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. गांव गुराणा हिसार से 11.880 किलोग्राम गांजा, एक अवैध हथियार और 17 जिंदा कारतूसों सहित कई मामलों मे वांछित आपराधी को पकड़ा गया. वांछित अपराधी हरियाणा-पंजाब मे सक्रिय बमभिहा गैंग का सदस्य है.

हरियाणा एनसीबी फतेहाबाद यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि उप.नि. सूर्यकांत अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में सहित बरवाला मे मौजूद थे. उसी समय उप निरीक्षक को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की पांच नशा तस्कर नशे की डिलीवरी हेतु गांव गुराणा बस स्टैंड आए हैं. तुरंत एक्शन लेते हुए उपनिरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू का प्रयास किया जिसमें घनी धुंध और अंधेरे का फायदा उठाते हए दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य झाड़ियों के आड़ लेकर भाग निकला. जबकि एक को काबू कर लिया गया.

पेट्रोलिंग टीम को संदिग्ध संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए तुरंत मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवक की तलाशी ली गयी. आरोपी के पास से 11.880 किलोग्राम गांजा के साथ एक अवैध पिस्टल, 7.62mm के 7 जिंदा कारतूस, 8mm के 8 जिंदा कारतूस और 9mm के 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. आरोपी की पहचान रवींद्र उर्फ फौजी के रूप में हुई. आरोपी जींद जिले का रहने वाले है. कई मुकदमों मे वांछित आरोपी कई अदालतों से गैर हाजिर चल रहा है.

यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक कपिल देव आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है. आरोपी पर 24 से भी उपर मुकदमों जिसमे जींद जिले के 15, पानीपत के 4, करनाल के 3 और सोनीपत के 2 मुकदमों का पता चला है. सभी मुकदमों में हत्या, लूट, फिरौती, जान से मरने की धमकी देने और गिरोह बनाने जैसे संगीन आपराध शामिल हैं. आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था कि आरोपी को काबू कर लिया गया.

NCB इंचार्ज कपिल कुमार ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ एक मोटरसाइकिल और एक होंडा सिटी गाड़ी आए थे. पुलिस टीम को आता देख बाकी आरोपी फरार हो गए और इस आपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ हरियाणा के अलग-अलग जिला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स आदि की भी सहायता ली जा रही है. इसके अतिरिक्त आरोपी गांजा कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करना था और फरार आरोपियों के बारे मे आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे और आपराध के नेक्सस को तोड़कर प्रदेश को नशा मुक्त और भय मुक्त बनाया जा सके.

homeharyana

बस स्टैंड पर घूम रहे थे 5 युवक, पुलिस ने पूछा- कौन तुम? एक बोला- ‘फौजी’, फिर..

[ad_2]

Myanmar residents seek light in dark times four years after military coup Today World News

Myanmar residents seek light in dark times four years after military coup Today World News

अमेरिका पर भड़का उत्तर कोरिया, ‘दुष्ट’ देश कहे जाने पर दे डाली चेतावनी – India TV Hindi Today World News

अमेरिका पर भड़का उत्तर कोरिया, ‘दुष्ट’ देश कहे जाने पर दे डाली चेतावनी – India TV Hindi Today World News