in

बस के अंदर चले लात-घूसे: सवारियों को लेकर भिड़ गए प्राइवेट और रोडवेज बस चालक, अंबाला-जगाधरी हाईवे पर लगा जाम Latest Haryana News

बस के अंदर चले लात-घूसे: सवारियों को लेकर भिड़ गए प्राइवेट और रोडवेज बस चालक, अंबाला-जगाधरी हाईवे पर लगा जाम Latest Haryana News

[ad_1]


बस चालकों में मारपीट।
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित महेश नगर में वीरवार शाम करीब छह बजे सवारियां बिठाने को लेकर प्राइवेट व हरियाणा रोडवेज बस चालकों में जमकर लात घूसे चले और मारपीट हुई। यह दोनों बसें कैंट बस स्टैंड से सढौरा की तरफ जा रही थी। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

Trending Videos

 इस हंगामे के बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें प्राइवेट बस चालक व उसके साथी रोडवेज बस में घुसकर झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, दोनों बस में सवार सवारियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जो दूसरी बस में सवार होकर अपनी मंजिल तक पहुंची। 

बस चालकों के बीच हाईवे पर कई जगह हुई टकराव की स्थिति 

हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो व प्राइवेट बस अंबाला कैंट बस स्टैंड से सढौरा, बराड़ा के लिए चली थी। दोनों ही एक साथ निकलने के बाद पहले तो गोल चक्कर पर सवारियां बिठाने को लेकर टकराव हुआ। फिर चलती बसों के बीच कई जगह आगे निकलने का प्रयास किया गया। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। आखिर में महेश नगर अनेजा अस्पताल के पास टकराव इतना बढ़ गया है कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हरियाणा रोडवेज की बस अंबाला सिटी के बराड़ा जा रही थी। चालक गुरमेल व परिचालक कमलेश से मारपीट व वर्दी फाड़ने के आरोप लगे हैं। जबकि प्राइवेट बस चालक व परिचालक ने भी खुद से मारपीट करने के आरोप लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

क्या कहती है पुलिस

अंबाला के महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत का कहना है कि हरियाणा रोडवेज व प्राइवेट बस चालकों की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

[ad_2]

Source link

बजट में लेबर कोड पर होने वाला है बड़ा एलान, जानिए क्या Business News & Hub

बजट में लेबर कोड पर होने वाला है बड़ा एलान, जानिए क्या Business News & Hub

मूसेवाला का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज:  सिद्धू के यूट्यूब चैनल पर दिखा; 6 दिन में टीजर को 15 लाख व्यूज मिले – Amritsar News Chandigarh News Updates

मूसेवाला का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज: सिद्धू के यूट्यूब चैनल पर दिखा; 6 दिन में टीजर को 15 लाख व्यूज मिले – Amritsar News Chandigarh News Updates