in

बस आवाज से चलेगा लैपटॉप, कीबोर्ड-माउस का झंझट खत्म, हैरान कर देगा यह तकनीक Today Tech News

बस आवाज से चलेगा लैपटॉप, कीबोर्ड-माउस का झंझट खत्म, हैरान कर देगा यह तकनीक Today Tech News

[ad_1]

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना माउस या कीबोर्ड छुए, सिर्फ बोलकर या इशारों से कंप्यूटर चलाना संभव होगा? अब ये कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में ‘Windows 2030 Vision’ नाम का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि आने वाले पांच वर्षों में कंप्यूटर और लैपटॉप के इस्तेमाल का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा.

आवाज, इशारे और नजर से चलेगा सिस्टम

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट डेविड वेस्टन का कहना है कि 2030 तक कंप्यूटर इंटरफेस पूरी तरह से मल्टी-मोडल हो जाएगा. इसका मतलब है कि यूजर अब कीबोर्ड या माउस की बजाय अपनी आवाज, हाथों के इशारे और आंखों की नजर से कंप्यूटर को कमांड देंगे.

कल्पना कीजिए, आप अपने डेस्क पर बैठे हैं और कहते हैं “ईमेल खोलो”, और सामने मेल खुल जाता है. या आप एक फाइल को सिर्फ हाथ हिलाकर एक विंडो से दूसरी विंडो में ड्रैग कर देते हैं. यह सब बिना किसी भौतिक टच के मुमकिन होगा.

AI बनेगा आपका पर्सनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट

माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि आने वाले समय में हर यूजर के पास उसका अपना AI-सिक्योरिटी असिस्टेंट होगा. यह AI आपके कंप्यूटर की 24×7 निगरानी करेगा, साइबर खतरों को पहचानकर तुरंत एक्शन लेगा और जरूरत पड़ने पर इंसानों की तरह बातचीत भी करेगा.

यह पर्सनल AI असिस्टेंट यह भी बताएगा कि कौन-सी फाइलें सुरक्षित करनी हैं, कौन से ऐप्स अपडेट करने हैं और कौन-सी संदिग्ध वेबसाइट्स या लिंक ब्लॉक करने हैं. इस तकनीक की मदद से हैकिंग, वायरस और डेटा चोरी की घटनाएं काफी हद तक रोकी जा सकेंगी.

डिजिटल जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

माइक्रोसॉफ्ट इस तकनीक को विकसित करने में अरबों डॉलर का निवेश कर चुका है. कंपनी का मकसद है कि भविष्य में Windows सिर्फ एक ऑपरेटिंग सिस्टम न रहे, बल्कि एक भरोसेमंद डिजिटल साथी बन जाए. यह सिस्टम न सिर्फ आपके काम को आसान बनाएगा, बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा का भी ध्यान रखेगा.

[ad_2]
बस आवाज से चलेगा लैपटॉप, कीबोर्ड-माउस का झंझट खत्म, हैरान कर देगा यह तकनीक

Gurugram News: निचली अदालत के 10 लाख रुपये के मुआवजा देने का आदेश को ऊपरी अदालत ने पलटा  Latest Haryana News

Gurugram News: निचली अदालत के 10 लाख रुपये के मुआवजा देने का आदेश को ऊपरी अदालत ने पलटा Latest Haryana News

Gurugram News: शराब के ठेके के ऊपर बने अहाते में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान  Latest Haryana News

Gurugram News: शराब के ठेके के ऊपर बने अहाते में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान Latest Haryana News