in

बस अब कुछ ही घंटों में पहुंचेंगे मुंबई से गोवा, जानें कब चालू होगा नया हाईवे – India TV Hindi Politics & News

बस अब कुछ ही घंटों में पहुंचेंगे मुंबई से गोवा, जानें कब चालू होगा नया हाईवे  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

गोवा देश का एक ऐसा राज्य है जहां देश-विदेश से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। यह खूबसूरत समुद्री तटों और अपनी नाइटलाइफ के लिए दुनिया भर में फेमस है। मुंबई से कई लोग अपनी गाड़ी से ही गोवा घूमने निकल जाते हैं। ऐसे में मुंबई से गोवा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई को गोवा से जोड़ने वाला कोंकण एक्‍सप्रेसवे, जिसे न्‍यू मुंबई-गोवा हाईवे के नाम से भी जाना जाता है, जल्‍द ही खुल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कब चालू होगा नया हाईवे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे इस साल जून तक पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो वर्षों से गड्ढों वाली सड़कों से जूझ रहे हैं। मुंबई और गोवा के बीच नेशनल हाईवे से इन जगहों के बीच यात्रा का समय कम होने और कोंकण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। गडकरी ने हाईवे को पूरा करने में आने वाली कई चुनौतियों को स्वीकार किया और कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर कई कठिनाइयां थीं लेकिन चिंता न करें…हम इस जून तक सड़क का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लेंगे।

हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण में इसलिए हुई देरी

उन्होंने बताया कि कानूनी विवादों और आंतरिक संघर्षों की वजह से हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण में देरी हुई। केंद्रीय मंत्री कहा कि भाइयों के बीच झगड़े थे, कोर्ट में केस चल रहे थे और भूमि के लिए मुआवजा देने में अंतहीन जटिलताएं थीं। अब वे मुद्दे सुलझ गए हैं और मुंबई-गोवा हाईवे पर काम ने गति पकड़ ली है।

सरकार लाएगी नई टोल नीति- गडकरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में यह भी दोहराया कि जल्द ही देश भर में भौतिक टोल बूथ हटा दिए जाएंगे और केंद्र एक नई टोल नीति लेकर आएगा। देश के बुनियादी ढांचे के भविष्य पर विश्वास व्यक्त करते हुए गडकरी ने कहा कि अगले 2 सालों में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

देश 22 लाख स्किल्ड ड्राइवरों की कमी का कर रहा है सामना, नितिन गडकरी ने जानें और क्या कहा

‘गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी नहीं बख्शे मीडिया’, नितिन गडकरी के बेबाक बोल

#

Latest India News



[ad_2]
बस अब कुछ ही घंटों में पहुंचेंगे मुंबई से गोवा, जानें कब चालू होगा नया हाईवे – India TV Hindi

#
उर्वशी रौतेला ने तमन्ना भाटिया के गाने की बुराई की!:  दबे शब्दों में अपने गाने ‘सॉरी बोल’ को ‘नशा’ से बेहतर बताया, बाद में डिलीट की पोस्ट Latest Entertainment News

उर्वशी रौतेला ने तमन्ना भाटिया के गाने की बुराई की!: दबे शब्दों में अपने गाने ‘सॉरी बोल’ को ‘नशा’ से बेहतर बताया, बाद में डिलीट की पोस्ट Latest Entertainment News

महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, थोक मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत आई – India TV Hindi Business News & Hub

महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, थोक मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत आई – India TV Hindi Business News & Hub