[ad_1]
हरियाणा के जिले फ़रीदाबाद में घर से ड्यूटी जा रहे हैं 25 वर्षीय सौरभ नाम के युवक पर कल शाम हमला कर हाथ पैर तोड़ दिए गए। आरोपियों ने सौरभ को गोली मारने की कोशिश की पर बंदूक नहीं चली। सौरभ को स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भ
.
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
पीडित सौरव ने बताया कि हमला करने वाले उसके ही गांव के सचिन, गौरव और दोनों के पिता और ताऊ थे। पुरानी रंजिश की वजह से यह हमला किया। सौरभ ने बताया कि वह शाम को अपने घर से नाइट ड्यूटी के लिए काम पर बल्लभगढ़ कंपनी में जाने के लिए निकला था सचिन और गौरव उसका गांव से ही पीछा करना शुरू कर दिया।
सचिन ने फायर करने की कोशिश की
पीडित ने बताया कि वह अपने गांव महमूदपुर से ढहकोला गांव के पास पहुंचा तो सचिन ने बंदूक निकालकर उसे पर चलने की कोशिश की लेकिन बंदूक नहीं चली। तो गौरव ने हथौड़े से चलती बाइक पर पीछे से मार दिया। जिसके बाद बाइक लेकर सौरभ नीचे गिर गया। फिर दोनों ने सौरव के हाथों और पैरों मरना शुरू कर हाथ तोड़ दिए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
आसपास के लोगों ने 112 को फोन करके मौके पर बुलाया। पुलिस को आता देख सभी वहां से भाग निकले बाद पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सौरव को घायल अवस्था मे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
[ad_2]
Source link