in

बल्लभगढ़ में अभी तक नहीं हटे चुनावी पोस्टर: आचार संहिता का उल्लंघन; भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगे हैं होर्डिंग्स – Ballabgarh News Latest Haryana News

बल्लभगढ़ में अभी तक नहीं हटे चुनावी पोस्टर:  आचार संहिता का उल्लंघन; भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगे हैं होर्डिंग्स – Ballabgarh News Latest Haryana News

[ad_1]

अग्रवाल धर्मशाला, बल्लभगढ़ में लगा चुनावी पोस्ट।

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में कई जगह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 24 से 72 घंटे में सभी सरकारी बिल्डिंग और निजी इमारत से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होल्डिंग्स उतारने के आदेश दिए गए थे। लेकिन अ

.

डीडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि कई जगह टीम लगाकर होल्डिंग्स को उतरवाया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई जगह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आ रही हैं। वहां दोबारा टीम भेज कर होर्डिंग्स को हटवाया जा रहा है। यदि इसके बावजूद भी उल्लंघन होता हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

शहर में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला प्रशासन पोस्टर बैनर को हटाने के लिए कई टीमों के गठित करने का दावा करता है लेकिन शहर में उनकी कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही। आज भी कई स्थानों पर नेताओं के बैनर पोस्टर होर्डिग लगे हुए दिखाई देते हैं। जिसे हटाने की कार्रवाई शहर में कहीं भी दिखाई नहीं दे रही।

राजा नाहर सिंह गेट बल्लभगढ़ पर लगा चुनावी पोस्टर।

16 अगस्त लागू हुई थी आचार सांहिता

16 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद 24 घंटे के दौरान सरकारी कार्यालय से सरकारी पोस्टर और 24 घंटे से 72 घंटे के अंतराल में सभी अन्य स्थानों से भी नेताओं के पोस्टर-बैनर और होर्डिंग को हटवाना होता है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर में जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है। अलग-अलग पार्टीयों के नेता उन स्थानों पर अपनी पोस्ट और बैनर लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन पर सवाल उठता है कि जब टीम गठित कर दी है, तो इन पोस्टर बैनर और होर्डिंग को क्यों नहीं शहर से हटवाया गया और इन पर कार्रवाई नहीं हुई।

भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़। घरों की दीवार लगे पोस्टर

भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़। घरों की दीवार लगे पोस्टर

इन स्थानों पर लगे है नेताओं के पोस्टर और बैनर

1. बल्लभगढ़ रेड लाइट चौक, 2. पुराना पेट्रोल पंप, सेक्टर 3 बल्लभगढ़। 3. दिल्ली मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर बल्लभगढ़। 4. राजा नाहर सिंह गेट, बल्लभगढ़। 5. घरों की दीवार, भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़। 6- RWA गेट, सेक्टर 15 फरीदाबाद। 7. ऑफीसर कॉलोनी, सेक्टर 15A फरीदाबाद। 8. अजरोंडा गांव मुख्य सड़क। 9. अग्रवाल धर्मशाला, बल्लभगढ़। 10. दिल्ली-मथुरा रोड फ्लाईओवर, बल्लभगढ़।

[ad_2]

Source link

यूक्रेन युद्ध में बड़ा उलटफेर, एक और रूसी क्षेत्र पर कब्जा; रूसी सैनिक बनाए गए बंदी – India TV Hindi Today World News

यूक्रेन युद्ध में बड़ा उलटफेर, एक और रूसी क्षेत्र पर कब्जा; रूसी सैनिक बनाए गए बंदी – India TV Hindi Today World News

Realme 13 Pro 5G Review: लुक और फील बेहतर, जानें कहां रह गई कमी – India TV Hindi Today Tech News

Realme 13 Pro 5G Review: लुक और फील बेहतर, जानें कहां रह गई कमी – India TV Hindi Today Tech News