in

बलूचिस्तान में 7 बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या, बंदूकधारियों ने किया हमला – India TV Hindi Today World News

बलूचिस्तान में 7 बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या, बंदूकधारियों ने किया हमला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस में सवार कम से कम सात यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने प्रांतीय राजधानी क्वेटा से पंजाब प्रांत की ओर जा रही यात्री बस को उस समय निशाना बनाया, जब वह बरखान क्षेत्र से गुजर रही थी। पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोधक लगाकर बस को रोका, उसमें सवार यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की और सात लोगों को जबरन पास की पहाड़ी पर ले गए, जिसके कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी।

बरखान के पुलिस उपायुक्त वकार खुर्शीद आलम ने घटना और मृतक संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया, “बस में यात्रा कर रहे जिन सात लोगों की हत्या कर दी गई, वे सभी पंजाब प्रांत के रहने वाले थे और लाहौर जा रहे थे।” घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे और हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जातीय बलूच आतंकवादी समूह नियमित रूप से पड़ोसी पंजाब के लोगों पर हमला करते रहते हैं।

जरदारी और शरीफ ने की निंदा

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा की और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस हमले की निंदा की। जरदारी ने कहा, “बेगुनाह लोगों की हत्या एक कायरतापूर्ण और जघन्य कृत्य है। आतंकवादी शांति और मानवता के दुश्मन हैं। वे बलूचिस्तान में शांति भंग करना चाहते हैं।” वहीं, शरीफ ने कहा, “बेगुनाह नागरिकों की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी। सरकार और सुरक्षाबल देश से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। (भाषा) 

Latest World News



[ad_2]
बलूचिस्तान में 7 बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या, बंदूकधारियों ने किया हमला – India TV Hindi

शैंपेन पीने को लेकर ट्रोल हो रहीं राधिका आप्टे, जानें इसका न्यू बॉर्न बेबी पर क्या पड़ता है असर Health Updates

शैंपेन पीने को लेकर ट्रोल हो रहीं राधिका आप्टे, जानें इसका न्यू बॉर्न बेबी पर क्या पड़ता है असर Health Updates

Facebook ने बदल दी पॉलिसी, Live वीडियो अब इतने दिन बाद हो जाएगा डिलीट – India TV Hindi Today Tech News

Facebook ने बदल दी पॉलिसी, Live वीडियो अब इतने दिन बाद हो जाएगा डिलीट – India TV Hindi Today Tech News