in

बलूचिस्तान में 3 विश्वविद्यालयों ने की बड़ी पहल, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम – India TV Hindi Today World News

बलूचिस्तान में 3 विश्वविद्यालयों ने की बड़ी पहल, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
बलूचिस्तान विश्वविद्यालय

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तीन विश्वविद्यालयों ने सुरक्षा कारणों से अनिश्चित काल के लिए परिसर में कक्षाएं निलंबित कर दी हैं और छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं में भाग लेने के लिए कहा है। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है। प्रांत में आतंकी हमलों में वृद्धि के बीच विश्वविद्यालयों ने यह कदम उठाया है। 

इन विश्वविद्यालयों ने लिया फैसला

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान विश्वविद्यालय, सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय और तुर्बत विश्वविद्यालय ने डीन और शैक्षणिक विभागों के प्रमुखों के साथ परामर्श के बाद यह निर्णय लिया है। 

सुरक्षा की वजह से ऑनलाइन की गई पढ़ाई

पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने सिबी के पास जाफर एक्सप्रेस को कब्जे में लेकर यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 26 बंधकों की जान चली गई थी। तब से बलूचिस्तान में कई हमले हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में हुए हमलों और सुरक्षा खतरों के बाद तीनों विश्वविद्यालयों ने कक्षाएं ऑनलाइन कर दी हैं।

सैनिक भी हैं परेशान

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तानी सैनिक अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं और सेना से भाग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में 2500 सैनिकों ने सेना को अलविदा कह दिया है। इसके पीछे की वजह सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और सैनिकों का मारा जाना है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने गाजा में फिर बरसाए बम, हमास के ठिकानों को बनाया निशाना; 5 की मौत

कहां है जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की कब्र? आज भी बना हुआ है रहस्य

इजरायल ने गाजा में बिछा दी लाशें, PM नेतन्याहू ने हमास को दिया अल्टीमेटम; बोले ‘ये तो सिर्फ शुरुआत है’

Latest World News



[ad_2]
बलूचिस्तान में 3 विश्वविद्यालयों ने की बड़ी पहल, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम – India TV Hindi

शिवराज सिंह चौहान पर किसने किया केस? मांगा 10 करोड़ रुपये का हर्जाना; क्या है मामला – India TV Hindi Politics & News

शिवराज सिंह चौहान पर किसने किया केस? मांगा 10 करोड़ रुपये का हर्जाना; क्या है मामला – India TV Hindi Politics & News

India’s Vodafone Idea explores partnership with Musk’s Starlink Business News & Hub

India’s Vodafone Idea explores partnership with Musk’s Starlink Business News & Hub