in

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम से हमला: 6 बोगियां पटरी से उतरीं, 12 लोग घायल; 10 घंटे में दूसरा धमाका Today World News

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम से हमला:  6 बोगियां पटरी से उतरीं, 12 लोग घायल; 10 घंटे में दूसरा धमाका Today World News

[ad_1]

इस्लामाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में जाफर एक्सप्रेस के डिब्बे पलटे नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बम हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब क्वेटा जा रही ट्रेन मस्तुंग जिले के स्पिजेंड इलाके से गुजर रही थी।

ट्रेन में करीब 270 यात्री सवार थे। हमले में ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं और एक बोगी पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में 10 घंटे के अंदर ये दूसरा धमाका था।

मंगलवार सुबह इससे पहले एक और बम धमाका रेलवे ट्रैक के पास हुआ था। उस समय पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस क्वेटा स्टेशन से निकली थी। धमाके के बाद ट्रेन को कुछ देर रोका गया, लेकिन सुरक्षा बलों ने ट्रैक साफ कर ट्रेन को आगे बढ़ने दिया था।

ट्रेन पलटने का ये फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।

ट्रेन पलटने का ये फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।

रेलवे ट्रैक पर IED लगाकर धमाका किया गया

लोकल पुलिस ने पुष्टि की कि दूसरा धमाका ट्रैक पर लगाए गए एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की वजह से हुआ। पाकिस्तान रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पलटी हुई बोगी में पांच यात्री घायल हुए, जबकि बाकी लोग पास की बोगियों के पटरी से उतरने से चोटिल हुए।

रेस्क्यू टीमें और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में एडमिट किया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अगर ट्रेन पूरी रफ्तार से चल रही होती, तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था। अभी तक किसी विद्रोही संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

मार्च में भी जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ था

जाफर एक्सप्रेस को इस साल मार्च में भी बलूच लड़ाकों ने निशाना बनाया था। तब ये ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। इस दौरान बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने गुडालार और पीरू कुनरी के बीच इसे हाईजैक कर लिया था। ट्रेन में करीब 400-500 यात्री सवार थे, जिनमें सैन्यकर्मी और आम नागरिक शामिल थे।

सेना और विद्रोहियों के बीच 40 घंटे तक चली लड़ाई थी। सेना ने दावा किया था कि उसने 33 लड़ाकों मार गिराया था, जबकि बलूच लड़ाकों का कहना था कि उन्होंने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया था।

मार्च में जाफर एक्स्प्रेस पर हमले का ये वीडियो वायरल हुआ था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

मार्च में जाफर एक्स्प्रेस पर हमले का ये वीडियो वायरल हुआ था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 के मुताबिक, बुर्किना फासो के बाद पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे आतंक प्रभावित देश बन चुका है, जबकि 2024 में यह चौथे स्थान पर था।

  • TTP के हमलों में 90% की वृद्धि हुई है।
  • बलूच आर्मी (BLA) के हमलों में 60% बढ़ोतरी हुई है।
  • इस्लामिक स्टेट- खुरासान (IS-K) ने अब पाकिस्तानी शहरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान सबसे ज्यादा आतंक प्रभावित इलाके हैं। देश भर की कुल आतंकी घटनाओं में से 90% इसी इलाके में हुईं।

रिपोर्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को लगातार दूसरे साल पाकिस्तान का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन बताया गया। 2024 में इस ग्रुप ने 482 हमले किए, जिसकी वजह से 558 मौतें हुई थीं, जो 2023 के मुकाबले 91% ज्यादा हैं।

——————————–

यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने ही लोगों पर बमबारी की:महिलाओं-बच्चों समेत 30 की मौत; सेना बोली- यहां तालिबान बम बना रहा था

पाकिस्तानी वायुसेना ने रविवार रात 2 बजे अपने ही देशवासियों पर चीन के J-17 विमानों से 8 लेजर-गाइडेड बम गिराए। पाकिस्तानी वायुसेना ने यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी के एक गांव पर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवाई हमले में करीब 30 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम से हमला: 6 बोगियां पटरी से उतरीं, 12 लोग घायल; 10 घंटे में दूसरा धमाका

Sensex, Nifty decline for fourth day on profit taking in bank, auto shares; Sensex down 386 points Business News & Hub

Sensex, Nifty decline for fourth day on profit taking in bank, auto shares; Sensex down 386 points Business News & Hub

इस दशहरा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजेगा डंका, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की लगेगी लंका? Latest Entertainment News

इस दशहरा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजेगा डंका, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की लगेगी लंका? Latest Entertainment News