in

बलूचिस्तान के बाद अब इस इलाके में पाक सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकियों ने 5 हमले किए – India TV Hindi Today World News

बलूचिस्तान के बाद अब इस इलाके में पाक सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकियों ने 5 हमले किए – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले।

आतंक का पनाहगार देश पाकिस्तान अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस चुका है। पाकिस्तान में लगातार एक के बाद एक आतंकी हमलों में सैनिक और आम लोग भी मारे जा रहे हैं। इस कारण पाकिस्तान के आम लोगों के बीच खौफ का माहौल हो गया है। पाकिस्तान की सेना और सरकार अभी बलूचिस्तान के आतंकी हमलों से जूझ ही रही थी कि अब खैबर पख्तूनख्वा में भी बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने अलग-अलग स्थानों पर 5 हमले किए हैं जिसमें कुल 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।

#

आतंकियों ने किया भारी हथियारों का इस्तेमाल

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने रविवार को इन आतंकी घटनाओं के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, पेशावर और करक जिलों में विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमले हुए हैं। करक जिले के तख्त नुसरती व खुर्रम मुहम्मद थानों और कुर्रम में ऐसिक खुमारी गैस फील्ड में हमले में फ्रंटियर कोर के एक जवान और पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गया।

इसके अलावा पेशावर में आतंकियों ने मचनी गेट और खजाना थानों पर गोलीबारी की। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए ये हमले किए हैं। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर इस हमले की जांच शुरू कर दी है।

नौशकी में 90 सैनिकों की मौत का दावा

रविवार को पाकिस्तान के नोशकी इलाके में भीषण ब्लास्ट की घटना सामने आई जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 90 जवानों की मौत होने का दावा किया गया है। यह बड़ा धमाका अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुआ। सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे भीषण विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके दहल गए। बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि इस हमले में कुल 90 सैनिकों को मार गिराया गया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भीषण ब्लास्ट से 90 सैनिकों की हुई मौत, BLA ने जारी किया हमले का खौफनाक वीडियो

हिंद महासागर में पाक नौसेना को मजबूत करने में जुटा ‘ड्रैगन’, दूसरी पनडुब्बी सौंपी, आठ पनडुब्बियों का है करार

Latest World News



[ad_2]
बलूचिस्तान के बाद अब इस इलाके में पाक सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकियों ने 5 हमले किए – India TV Hindi

At least 37 dead after tornadoes, wildfires and dust storms wreak havoc across multiple U.S. states Today World News

At least 37 dead after tornadoes, wildfires and dust storms wreak havoc across multiple U.S. states Today World News

नींद में गड़बड़ी इन गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं, इन बातों का रखें खास ख्याल Health Updates

नींद में गड़बड़ी इन गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं, इन बातों का रखें खास ख्याल Health Updates