in

बला की थी खूबसूरत, शाही थे शौक, 12वीं से ही करने लगी थी काम, नहीं हुई चाहत पूरी तो बन गई गद्दार Haryana News & Updates

बला की थी खूबसूरत, शाही थे शौक, 12वीं से ही करने लगी थी काम, नहीं हुई चाहत पूरी तो बन गई गद्दार Haryana News & Updates

[ad_1]

हिसार: आप जिस बला की खूबसूरत लड़की की तस्वीर देख रहे हैं, वो हिसार की ज्योति मल्होत्रा है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमर लुक और घूमने के लिए फेमस ज्योति कोई आम लड़की नहीं बल्कि पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है. बताया जा रहा कि बचपन से ही शाही शौक थे, जिसे पूरा करने के लिए पढ़ाई के दौरान ही काम करना शुरू कर दिया था. मगर, क्या पता था कि यही शाही जीवन की चाहत जेल का रास्ता दिखा देगी. आइए ज्योति मल्होत्रा की पूरी कहानी जानते हैं…

एक आम लड़की जो मेहनत से आगे बढ़ना चाहती थी, वह पैसों और शोहरत की चाह में ऐसा फंस गई कि देश के खिलाफ काम करने लगी. यह मामला बताता है कि सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे कितना अंधेरा छिपा हो सकता है. जांच एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

साधारण परिवार की बेटी, बड़ी जिंदगी के ख्वाब
हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली 33 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक आम घर की लड़की है. पिता के साथ 58 गज के छोटे से मकान में रहने वाली ज्योति को बचपन से ही पैसों की कमी महसूस होती थी. इसलिए उसने 12वीं के बाद ही काम करना शुरू कर दिया.

बार-बार घर आती थी भांजी, करती थी ये काम… मामा को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश

रिसेप्शनिस्ट से यूट्यूबर बनने तक का सफर
ज्योति ने पहले एक कोचिंग संस्थान में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की. फिर वह एक स्कूल में पढ़ाने लगी. बाद में हिसार के एक ऑफिस में फिर से रिसेप्शनिस्ट बन गई. लेकिन इन कामों से उसकी ख्वाहिशें पूरी नहीं हो सकीं. कोरोना काल में जब नौकरी छूट गई, तो उसने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया. ट्रैवल और व्लॉगिंग से उसे पैसा मिलने लगा.

इसी राह पर चलते हुए उसने ट्रैवल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिस पर आज 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर भी 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं.

पाकिस्तान के संपर्क में आई, जासूसी में फंसी
पैसे और लग्जरी लाइफ के लिए ज्योति भटक गई. जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई. उसने उसका नंबर लिया और बातचीत शुरू हो गई. धीरे-धीरे ज्योति पाकिस्तान की ओर से सूचनाएं भेजने लगी.

कैराना से जुड़े ISI के तार! यूट्यूबर ज्योति की शामत, अब खुलेंगे अय्याशी के राज, मोबाइल से सामने आएगी असलियत

विदेश यात्राओं के जरिए बनाई पहचान
ज्योति ने भारत के साथ-साथ दुबई, नेपाल, भूटान, चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया और पाकिस्तान की यात्राएं कीं. वह दो बार पाकिस्तान भी गई, जिसमें एक बार वह सिख जत्थे के साथ और एक बार अकेले करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए गई थी.

वीडियो में दिखाती थी पाकिस्तान की अच्छी छवि
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो पाकिस्तान से जुड़े हैं, जिनमें उसकी छवि को सकारात्मक रूप में दिखाया गया है. उसने भारत-पाक क्रिकेट मैचों पर भी दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के वीडियो बनाए. इसके अलावा कश्मीर यात्रा पर बनाए वीडियो में सैनिकों को भी फिल्माया गया है, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मामला है.

घर में अलग माहौल, बाहर सेलिब्रिटी जैसी लाइफ
ज्योति का घर साधारण है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी लाइफस्टाइल काफी महंगी लगती है. बड़ी गाड़ियों, महंगे होटलों और विदेश यात्राओं के वीडियो देखकर वह सेलिब्रिटी जैसी दिखती है. उसके पिता ने बताया कि उन्होंने कभी उससे यूट्यूब कमाई के बारे में नहीं पूछा.

हिसार में छह गिरफ्तार, ज्योति भी शामिल
हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्योति भी शामिल है. उसे न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ देशद्रोह और जासूसी के आरोपों में जांच जारी है.

[ad_2]

Gurugram News: ऑपरेशन सिंदूर…देश की सेना व शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा  Latest Haryana News

Gurugram News: ऑपरेशन सिंदूर…देश की सेना व शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा Latest Haryana News

HBSE 12th Result 2025: 18 स्कूल, 59 स्टूडेंट्स, 12वीं बोर्ड परीक्षा में सब हो गए फेल, अब होगी जांच Haryana News & Updates

HBSE 12th Result 2025: 18 स्कूल, 59 स्टूडेंट्स, 12वीं बोर्ड परीक्षा में सब हो गए फेल, अब होगी जांच Haryana News & Updates