in

बला की खूबसूरत वो कमसिन हसीना, पिंक सूट में अदाओं से का बिखेरा ऐसा जलवा, ठहर गई फैंस की नजरें Latest Entertainment News

बला की खूबसूरत वो कमसिन हसीना, पिंक सूट में अदाओं से का बिखेरा ऐसा जलवा, ठहर गई फैंस की नजरें Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

मशहूर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने करियर में कई हिट शोज में काम किया है. शादी और बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपना सारा समय परिवार को दे दिया. अब वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में उनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है.

नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस माही विज ने करियर में खूब नाम कमाया है.जया भानुशाली से शादी के बाद उन्होंने अपना वक्त घर और बेटी को दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी वह तहलका मचाए रखती हैं.

माही विज ने अपने करियर में अब तक ‘लागी तुझसे लगन’, ‘बालिका वधू’, ‘अकेला’, ‘कैसी लगी लगन’ और ‘शुभ कदम’ जैसे कई हिट टीवी शोज में काम किया है.उनके रोल आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं.

अब एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इन फोटोज में वह पिंक सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री माही विज अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ वह एक अच्छी मां भी हैं. गुरुवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट कीं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों में माही ने हल्का गुलाबी रंग का सूट पहना है, जो उनकी सादगी और शालीनता को निखार रहा है. इस ट्रेडिशनल आउटफिट को उन्होंने सादगी भरे मेकअप के साथ पूरा किया है. माही ने मिनिमल मेकअप किया है, बालों को हल्का कर्ल किया है और बालों में हल्के गुलाबी रंग का गुलाब सजाया है, जिससे उनका पारंपरिक लुक और खास लग रहा है.

नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस माही विज ने करियर में खूब नाम कमाया है.जया भानुशाली से शादी के बाद उन्होंने अपना वक्त घर और बेटी को दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी वह तहलका मचाए रखती हैं.

तस्वीरों में माही अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं. पहली तस्वीर में वह हाथ में फूल लिए प्यारी-सी मुस्कान के साथ पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह फूलों को प्यार से थामे हुए कैमरे की ओर पोज कर रही हैं. एक और तस्वीर में वह सूट को संवारते हुए कैमरे के सामने खड़ी हैं.

माही विज ने भले ही अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की हो, लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुशा के किरदार से मिली थी. कई टीवी शोज में काम करने के बाद उन्होंने 2019 में बेटी तारा के जन्म के बाद से पर्दे से दूरी बना ली और तब से अपने परिवार को समय दे रही हैं.

माही विज और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी. इस कपल ने 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी, को फॉस्टर पैरेंट बनकर अपनाया था. वहीं, 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बला की खूबसूरत वो कमसिन हसीना, पिंक सूट में अदाओं से का बिखेरा ऐसा जलवा

[ad_2]
बला की खूबसूरत वो कमसिन हसीना, पिंक सूट में अदाओं से का बिखेरा ऐसा जलवा, ठहर गई फैंस की नजरें

स्प्लेंडर, शाइन जैसी बाइक्स ₹10 हजार तक सस्ती होंगी:  हिमालयन, शॉट गन जैसी गाड़ियां ₹40 हजार तक महंगी, जीएसटी 2.0 का असर Today Tech News

स्प्लेंडर, शाइन जैसी बाइक्स ₹10 हजार तक सस्ती होंगी: हिमालयन, शॉट गन जैसी गाड़ियां ₹40 हजार तक महंगी, जीएसटी 2.0 का असर Today Tech News

इन्फोसिस की तरह अब टीसीएस भी उठा सकती है ये कदम, ब्रोकरेज फर्म ने जताई संभावना Business News & Hub

इन्फोसिस की तरह अब टीसीएस भी उठा सकती है ये कदम, ब्रोकरेज फर्म ने जताई संभावना Business News & Hub