[ad_1]
जीरकपुर के बलटाना मार्किट के चुनावों के बाद चुने गए उम्मीदवार।
मोहाली जिले के जीरकपुर के टाउन बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आज मार्किट का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में 15 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन केवल एक ही गुट के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
.
बता दें कि हर दो साल में यह चुनाव करवाए जाते हैं। जिसमें मार्किट और सोसाइटी के लिए काम करने वालों के लिए अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए कड़ा मुकाबला होता है।
सुमित सिंगला बने प्रधान
चुनाव में प्रधान पद के लिए सुमित सिंगला, जनरल सेक्रेटरी के लिए श्री प्रवीन सिंगला और खजांची के लिए राजेश गर्ग को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा, मौके पर ही अन्य पदों के लिए भी चयन किया गया।
चयनित पदाधिकारियों की जीत के पल।
चुनाव में निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया
- संरक्षक- प्रवीन मित्तल, नरेश गर्ग, विकास सिंगला और पवन सिंगला
- चेयरमैन- राजेश गोयल
- उप चेयरमैन- राजेश बंसल (विक्की)
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष- वरुण कंसल
- उपाध्यक्ष- प्रवीन गर्ग
- सेक्रेटरी- मोहित बंसल और भूपेश मित्तल
- जॉइंट सेक्रेटरी- मोहित अग्रवाल
- मीडिया सलाहकार- पुनीत गुप्ता
- कार्यकारी सदस्य- अमित महाजन, तरसेम गोयल, श्रवण सिंगला, नदीम और सुनील अग्रवाल
[ad_2]
बलटाना फर्नीचर मार्किट के चुनाव संपन्न: सुमित सिंगला बने निर्विरोध प्रधान बने, एक ही गुट से किए गए थे नामांकन – Mohali News