in

बर्मन परिवार के प्रमोटर बनते ही तूफान हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर, 8.5 फीसदी की दिखी तेजी Business News & Hub

बर्मन परिवार के प्रमोटर बनते ही तूफान हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर, 8.5 फीसदी की दिखी तेजी Business News & Hub

[ad_1]

डाबर ग्रुप वाले बर्मन परिवार ने आधिकारिक तौर पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज कंपनी पर कब्जा कर लिया और उसके प्रमोटर्स बन गए हैं. इस खबर के बाद रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों ने शुक्रवार, 21 फरवरी को 8.5 फीसदी की तेजी दिखाई. दरअसल, गुरुवार को ही बर्मन परिवार ने एक बयान में रेलिगेयर में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल करने के बाद रेगुलेटर्स, शेयरहोल्डर्स और स्टेकहोल्डर्स का विश्वास और समर्थन पाने के लिए आभार जताया था.

बर्मन परिवार कंपनी का आधिकारिक प्रमोटर

ओपन ऑफर के पूरा होने के बाद, बर्मन परिवार की रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में हिस्सेदारी अब 8.32 करोड़ इक्विटी शेयर हो गई है, जो कुल पेड-अप कैपिटल का 25.16 फीसदी है. इस अधिग्रहण के साथ, बर्मन परिवार को कंपनी का आधिकारिक प्रमोटर घोषित किया गया है. बर्मन ग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता कंपनी में स्थिरता लाना, गवर्नेंस को मजबूत करना और सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देना है. गवर्नेंस, विश्वास और ईमानदारी हमारा केंद्र बनी रहेगी, जबकि हम REL को एक ऐसे भविष्य की ओर ले जाएंगे जो रेजिलिएंस और स्टेकहोल्डर वैल्यू मैक्सिमाइजेशन से परिभाषित हो.”

क्या था पूरा मामला

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, बर्मन परिवार ने 17 फरवरी, 2025 को SEBI के सब्सटेंशियल एक्विजिशन ऑफ शेयर्स एंड टेकओवर रेगुलेशंस, 2011 के तहत ओपन ऑफर पूरा किया था. इस अधिग्रहण के हिस्से के रूप में, उन्होंने 2,31,025 इक्विटी शेयर हासिल किए, जो रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 0.07 फीसदी है.

इसके अलावा, बर्मन परिवार पहले ही 31 जनवरी, 2024 को 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे, जो पेड-अप कैपिटल का 3.99 फीसदी था. ये शेयर 18 फरवरी, 2025 को एस्क्रो डीमैट अकाउंट से बर्मन परिवार के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए.

बर्मन परिवार ने पब्लिक शेयरहोल्डर्स से रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26 फीसदी हिस्सेदारी (9 करोड़ इक्विटी शेयर) खरीदने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया था. यह अधिग्रहण अलग-अलग परिवार-स्वामित्व वाली इकाइयों के माध्यम से किया गया, जिनमें एम.बी. फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (MFPL), पुरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (PAPL), वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (VIC), और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (MITC) शामिल हैं.

आज क्या है शेयरों का हाल

शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद शेयर ने 8.5 फीसदी की तेजी के साथ दिन के हाई लेवल 242 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, यह शेयर अब भी दिसंबर 2024 में अपने ऑल टाइम हाई 319.90 रुपये से 24 फीसदी नीचे है, जबकि जून 2024 में रिकॉर्ड किए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 201.00 रुपये से 20 फीसदी ऊपर है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 164550 करोड़ का डोनेशन, जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी खूब दे रही हैं दान; अब बची है इतनी दौलत

[ad_2]
बर्मन परिवार के प्रमोटर बनते ही तूफान हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर, 8.5 फीसदी की दिखी तेजी

सलमान रुश्दी पर हमले के आरोपी ने अपने बचाव में कुछ भी कहने से किया इनकार – India TV Hindi Today World News

सलमान रुश्दी पर हमले के आरोपी ने अपने बचाव में कुछ भी कहने से किया इनकार – India TV Hindi Today World News

VIDEO : चंडीगढ़ में 53वां रोज फेस्टिवल आज से शुरू Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ में 53वां रोज फेस्टिवल आज से शुरू Chandigarh News Updates