in

बर्ड फ्लू से अमेरिका में हुई पहली मौत, जानें पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलती है ये बीमारी Health Updates

बर्ड फ्लू से अमेरिका में हुई पहली मौत, जानें पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलती है ये बीमारी Health Updates

[ad_1]

अमेरिका के लुइसियाना के बर्ड फ्लू को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पर इस फ्लू के कारण 65 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कुछ दिन पहले इस मरीज को मि़ड से साउथ स्टेट के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने इसे एच5एन1 वायरस इंसान में फैलने वाला पहला केस बताया है. अमेरिका में इन दिनों बर्ड फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है. लुइसियाना के हेल्थ अथॉरिटीज ने मृत्यु की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि आम जनता के बीच इसका रिस्क कम है लेकिन जो लोग पक्षियों, मुर्गियों और गायों के साथ 24 घंटा रहते हैं या काम करते हैं उनके लिए इन दिनों सावधान रहने की जरूरत है. 

पर्सन टू पर्सन ट्रांसमिशन?

रिपोर्ट के मुताबिक मरीज को नॉन-कमर्शियल जंगली पक्षियों के कॉन्टैक्ट में आने के बाद यह बीमारी हुई थी. लेकिन फिलहाल स्टेट ने इसे लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है. संघीय सरकार द्वारा H5N1 की निगरानी के लिए खास कार्यक्रम बनाए गए हैं. वहीं इस पर रिसर्च जारी है. 

साइंटिस्ट ने जताई चिंता

चिड़िया से इंसानों में तेजी से बर्ड फ्लू फैलने को लेकर साइंटिस्टों ने चिंता जताई है. साथ ही यह भी कहा है कि यह एक गंभीर रूप ले सकती है. यह एक घातक महामारी को ट्रिगर कर सकती है. 

इंसानों को पालतू जानवरों से बर्ड फ्लू का खतरा

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (RSPCA) ने कुत्ते के मालिकों को बर्ड फ्लू के खतरे के बीच समुद्र तट के पास टहलते वक्त अपने पेट एनिमल्स पर कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी थी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पेनडेमिक साइंसेज इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि उन्हें यह देखकर बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ कि बर्ड फ्लू का वायरस कुत्ते ने खुद अपने अंदर लिया था. 

इस वायरस ने पिछले दो सालों में दुनिया के कई देशों में लाखों पक्षियों का सफाया किया है और सिर्फ पक्षी ही नहीं, कई जानवरों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है जिनमें ऊदबिलाव, सील, हार्बर पोर्पस और लोमड़ी आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं कि बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद इंसानों में कौन-कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण

1. बहुत तेज बुखार होना, गर्मी या कंपकंपी महसूस करना

2. मांसपेशियों में दर्द होना

3. सिर में दर्द

4. खांसी और सांस लेने में तकलीफ

5. दस्त

6. बीमार पड़ना

7. पेट में दर्द

8. सीने में दर्द

यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?

9. नाक और मसूड़ों से खून निकलना

10. आंख आना

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
बर्ड फ्लू से अमेरिका में हुई पहली मौत, जानें पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलती है ये बीमारी

हाथरस के ध्यानार्थ : सेंट्रल बैंक में चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

हाथरस के ध्यानार्थ : सेंट्रल बैंक में चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: सीडीएलयू और वायुसेना केंद्र के कचरा निस्तारण की तैयारी, नगर परिषद से एमओयू करवाने के लिए भेजा पत्र Latest Haryana News

Sirsa News: सीडीएलयू और वायुसेना केंद्र के कचरा निस्तारण की तैयारी, नगर परिषद से एमओयू करवाने के लिए भेजा पत्र Latest Haryana News