in

बर्खा बिष्ट ने तोड़ी चुप्पी! क्या करण वीर मेहरा की वजह से टूटी उनकी शादी? ट्रोल्स के तीखे सवालों का दिया करारा जवाब Latest Entertainment News

बर्खा बिष्ट ने तोड़ी चुप्पी! क्या करण वीर मेहरा की वजह से टूटी उनकी शादी? ट्रोल्स के तीखे सवालों का दिया करारा जवाब Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दोस्तियों को अक्सर गलत नजरिए से देखा जाता है और बर्खा बिष्ट इसका एक बड़ा उदाहरण हैं. उन्होंने सालों से एक्टर करण वीर मेहरा के साथ गहरी दोस्ती बनाए रखी है. लेकिन उनकी इस दोस्ती को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई गईं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हुई कि करण वीर मेहरा की वजह से बर्खा का इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक हुआ. हाल ही में, बर्खा ने इस बारे में खुलकर बात की और अपनी सफाई दी.

#

बर्खा ने ‘बिग बॉस 18’ में करण वीर का सपोर्ट किया, तो चलने लगी अफवाहों के हवा बर्खा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ में करण वीर मेहरा को सपोर्ट किया, तो लोगों ने इसे गलत नजरिए से देखा. उन्होंने कहा- ‘लोग कह रहे हैं, मुझे पता है. लेकिन मैंने पहले भी कहा है कि मेरी जिंदगी में कुछ खास लोग हैं, जिनमें से एक करण वीर मेहरा भी हैं. बीच में लोगों ने कहा कि मेरा और करण वीर का कोई रिश्ता चल रहा है. जब मैं उसे बिग बॉस में सपोर्ट करने गई, तो लोगों ने कहा कि यही वजह है कि मेरी शादी टूटी. क्योंकि मैं हमेशा करण-करण करती रहती थी.’ बर्खा का कहना है कि वो सिर्फ करण वीर की दोस्त हैं और उनकी शादी टूटने की वजह ये नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि इस अफवाह को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया और कई लोगों ने उनके बारे में गलत बातें कही.

क्या बर्खा बिष्ट और आशीष शर्मा कर रहे हैं डेट?

करण वीर मेहरा के अलावा, बर्खा बिष्ट का नाम एक्टर आशीष शर्मा के साथ भी जोड़ा गया. इस पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने सिर्फ हंसकर जवाब दिया और कहा- ‘लोग कह रहे हैं कि हम डेट कर रहे हैं. मैंने कभी अपने रिलेशनशिप छिपाए नहीं हैं. जब मैं किसी को सीरियसली डेट कर रही होती हूं, तो उसे छुपाने का कोई मतलब नहीं बनता.’

इस बयान से उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका किसी के साथ कोई रिश्ता नहीं है और वे केवल उन लोगों से जुड़ती हैं, जो उनकी जिंदगी के मुश्किल वक्त में उनका सहारा बनते हैं.

सोशल मीडिया पर करण वीर के साथ फोटों

बर्खा ने बताया कि जब उन्होंने करण वीर मेहरा के साथ सोशल मीडिया पर फोटों शेयर की थीं, तो ट्रोल्स ने उन पर निशाना साधा. कुछ लोगों ने यहां तक पूछ लिया कि उनके पति ने उन्हें ऐसी फोटों पोस्ट करने की ‘इजाजत’ कैसे दी? इस पर उन्होंने कहा- ‘मैं पहले भी करण के साथ कई फोटों पोस्ट कर चुकी हूं. किसी ने कमेंट किया था— ‘इनके पति इसे कैसे अलाउ कर सकते हैं?’ लोग बिना सच्चाई जाने कुछ भी बोलते रहते हैं.’

क्या करण वीर मेहरा और बर्खा बिष्ट के बीच कुछ चल रहा है?

करण वीर मेहरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बर्खा ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘पोटेंशियल तो हर लड़का हो सकता है वैसे. करण वीर भी.’ हालांकि, उन्होंने साफ किया कि फिलहाल डेटिंग उनकी प्रायोरिटी नहीं है. वो इस समय सिर्फ अपनी 13 साल की बेटी मीरा पर ध्यान देना चाहती हैं और उनकी खुशियों के लिए काम कर रही हैं

बर्खा बिष्ट ने अपनी दोस्ती को लेकर उड़ रही सभी अफवाहों का जवाब देकर ये साफ कर दिया कि उनके और करण वीर मेहरा के बीच सिर्फ दोस्ती है, और वे अपने करियर और बेटी पर फोकस कर रही हैं.

[ad_2]
बर्खा बिष्ट ने तोड़ी चुप्पी! क्या करण वीर मेहरा की वजह से टूटी उनकी शादी? ट्रोल्स के तीखे सवालों का दिया करारा जवाब

यमन में हूतियों के ठिकानों पर संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों से त्राहिमाम, 4 लोगों की मौत से कोहराम – India TV Hindi Today World News

यमन में हूतियों के ठिकानों पर संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों से त्राहिमाम, 4 लोगों की मौत से कोहराम – India TV Hindi Today World News

‘ये हिंदुस्तान है कोई पाकिस्तान-तालिबान नहीं, मुगलिया फरमान नहीं चलेगा’- अनुराग ठाकुर – India TV Hindi Politics & News

‘ये हिंदुस्तान है कोई पाकिस्तान-तालिबान नहीं, मुगलिया फरमान नहीं चलेगा’- अनुराग ठाकुर – India TV Hindi Politics & News