in

बरनाला में 50 हजार की रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट: विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई, युवक का सामान लौटाने के बदले मांगे रुपए – Barnala News Chandigarh News Updates

बरनाला में 50 हजार की रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट:  विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई, युवक का सामान लौटाने के बदले मांगे रुपए – Barnala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

पंजाब के बरनाला में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने दो पुलिसकर्मियों को 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मेहल कलां थाने में तैनात एएसआई जग्गा सिंह और सीनियर कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

.

मामला शराब के ठेके में तोड़फोड़ से जुड़ा है। आरोपी पुलिसकर्मियों ने पहले केस में युवक को नामजद किया। फिर उसके जब्त किए घड़ी, सोने की चेन, आईफोन और 10 हजार रुपए छोड़ने के बदले यह राशि मांग रहे थे। पीड़ित की बहन की शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की। विजिलेंस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी।

महिला ने विजिलेंस ब्यूरो से की थी शिकायत

इन दोनों पुलिस कर्मचारियों को बरनाला शहर की एक महिला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि महल कलां थाने में एक पुलिस केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसके भाई को बाद में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया था।

उसने आरोप लगाया कि उक्त आरोपी एएसआई और सीनियर सिपाही ने उसके भाई का मोबाइल फोन, घड़ी, सोने की चेन और 10 हजार रुपए वापस करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर दबोचा

इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें दोनों आरोपियों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी है।

[ad_2]
बरनाला में 50 हजार की रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट: विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई, युवक का सामान लौटाने के बदले मांगे रुपए – Barnala News

Fatehabad News: मंदिर रामदेवरा में श्रद्धालुओं ने लगाए बाबा रामदेव के जयकारे  Haryana Circle News

Fatehabad News: मंदिर रामदेवरा में श्रद्धालुओं ने लगाए बाबा रामदेव के जयकारे Haryana Circle News

अनसिक्योर्ड लोन की रिकवरी के लिए अस्थायी कर्मचारियों की डिमांड में 30 परसेंट तक का इजाफा Business News & Hub

अनसिक्योर्ड लोन की रिकवरी के लिए अस्थायी कर्मचारियों की डिमांड में 30 परसेंट तक का इजाफा Business News & Hub