in

बरनाला में पुलिस का बुलडोजर एक्शन: नशा तस्कर की प्रॉपर्टी गिराई, 10 NDPS एफआईआर; पहले भी कई तस्करों की गिराई – Barnala News Chandigarh News Updates

बरनाला में पुलिस का बुलडोजर एक्शन:  नशा तस्कर की प्रॉपर्टी गिराई, 10 NDPS एफआईआर; पहले भी कई तस्करों की गिराई – Barnala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बरनाला पुलिस ने नशा तस्कर की प्रॉपर्टी पर चलाया बुल्डोजर।

#

नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की तरफ से बरनाला में बुलडोजर एक्शन किया गया। इस दौरान एक नशा तस्कर का भवन गिराया गया। आरोपी मोहनी सिंह पर 10 एनडीपीएस समेत कई FIR दर्ज हैं। वहीं, आरोपी की संपत्तियां अवैध थीं। यह सारी कार्रवाई युद्ध नशों के विरुद्ध के

.

यह कार्रवाई नगर पंचायत की तरफ से की गई। हालांकि किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, ऐसे में पुलिस भी तैनात रहेगी। इस मौके पर बरनाला के एसएसपी ने कहा कि जो भी लोग नशा तस्करी के कारोबार में शामिल हैं, वह इस काम को छोड़कर सही रास्ते पर आ जाएं। वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

10 मार्च को दो महिला नशा तस्करों के घर गिराए थे इससे पहले (10 मार्च) को बरनाला में 2 महिला नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया गथा। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 16 केस दर्ज थो। बताया जा रहा है कि गिराई गई बिल्डिंग खाली थी। इससे पहले एक सरपंच द्वारा नशे बनाई गई प्रॉपर्टी को अटैच करवाया गया था।

[ad_2]
बरनाला में पुलिस का बुलडोजर एक्शन: नशा तस्कर की प्रॉपर्टी गिराई, 10 NDPS एफआईआर; पहले भी कई तस्करों की गिराई – Barnala News

Fatehabad News: भिरड़ाना ग्राम पंचायत पर बिजली निगम ने लगाया 16 लाख जुर्माना  Haryana Circle News

Fatehabad News: भिरड़ाना ग्राम पंचायत पर बिजली निगम ने लगाया 16 लाख जुर्माना Haryana Circle News

Mutual funds सबके लिए सही नहीं, ऐसा क्यों? अगर आप भी SIP करते हैं तो जरूर जानें  – India TV Hindi Business News & Hub

Mutual funds सबके लिए सही नहीं, ऐसा क्यों? अगर आप भी SIP करते हैं तो जरूर जानें – India TV Hindi Business News & Hub