in

बम धमाके से दहला पाकिस्तान, 9 नागरिकों की मौत, कई अन्य घायल – India TV Hindi Today World News

बम धमाके से दहला पाकिस्तान, 9 नागरिकों की मौत, कई अन्य घायल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP/PEXELS
सांकेतिक फोटो।

आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान खुद ही लगातार आतंकी घटनाओं की मार झेल रहा है। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से एक और आतंकी घटना की जानकारी सामने आई है। यहां कोयला खनिकों को ले जा रहा एक वाहन बम की चपेट में आ गया। इस बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में बम धमाके की ये घटना अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुई है। शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहा वाहन बम की चपेट में आ गया। आतंकी घटना के पीड़ित लोग एक मिनी ट्रक सवार थे। अधिकारियों ने बताया है कि बम धमाके में घायल लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया

बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके और इसमें 9 लोगों की मौत की घटना के बाद पाकिस्तान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

किस पर लगा आरोप?

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने बम धमाके में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शाहिद रैंड ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अतीत में ऐसे आतंकी हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला ट्रंप का साथ, अब घुटना टेकेगा पाकिस्तान! 26/11 हमलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का सिग्नल

VIDEO: ‘बांग्लादेश को मैं पीएम मोदी पर छोड़ता हूं’, ट्रंप ने खुलेआम कर दिया ये इशारा, टेंशन में यूनुस सरकार

Latest World News



[ad_2]
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, 9 नागरिकों की मौत, कई अन्य घायल – India TV Hindi

अब YouTube Shorts में AI-Generated वीडियो क्लिप भी ऐड कर सकेंगे क्रिएटर्स! जानें क्या है प्रोसे Today Tech News

अब YouTube Shorts में AI-Generated वीडियो क्लिप भी ऐड कर सकेंगे क्रिएटर्स! जानें क्या है प्रोसे Today Tech News

Fourteen Gaza children flown to Italy for treatment Today World News

Fourteen Gaza children flown to Italy for treatment Today World News