in

बब्बर खालसा ने ‌BSF कैंपस पर हमले का दावा किया: सोशल माडिया पर किया पोस्ट; अधिकारी बोले- ऐसी कोई घटना नहीं हुई – Amritsar News Today World News

बब्बर खालसा ने ‌BSF कैंपस पर हमले का दावा किया:  सोशल माडिया पर किया पोस्ट; अधिकारी बोले- ऐसी कोई घटना नहीं हुई – Amritsar News Today World News

[ad_1]

बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से सांझा की गई वीडियो। जिसमें हैंडग्रेनेड दिखाई दे रहा है।

खालिस्तानी समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने अब पोस्ट डाल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) पर हमले का दावा किया है। जबकि, बीएसएफ ने इस घटना से साफ मना कर दिया है। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जो विवादित दिख रही है और उसमें हैंड-ग्रेनेड तो

.

दरअसल, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पोस्ट सांझा की। जिसमें लिखा गया है- रात 1:30 बजे बीएसएफ कैंपस खासा के गेट नंबर 3 के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया लेते हैं। यह हमला इसलिए किया गया है, क्योंकि भारतीय सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया है, जिससे वहां अत्याचार बढ़ गए हैं।

बब्बर खालसा की तरफ से सांझा की गई पोस्ट।

मणिपुर हमलों का हवाला दे रहा आतंकी संगठन

पोस्ट में लिखा है जिस तरह 1980 के दशक में भारतीय सरकार ने सिखों के खिलाफ जुल्म किए, उसी तरह अब मणिपुर में भी अत्याचार हो रहे हैं। पंजाब में सिखों के गुरुद्वारों को निशाना बनाया गया और उन्हें जलाया गया, उसी तरह अब मणिपुर में कुकी और नागा समुदाय के लोग ईसाइयों के चर्च जला रहे हैं।

2023 में यह नरसंहार जारी है, लेकिन सिखों को पूरी तरह चुप रखा गया है। जो भी भारतीय सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे मारा जाता है। हमारे मुद्दे खालिस्तान, क्रिश्चियनिटी, जेनी, बौद्ध धर्म और सिखों को न्याय दिलाना हैं।

बीएसएफ की जांच में जानकारी निकली अफवाह

बीएसएफ ने आधिकारिक बयान सांझा करते हुए कहा- सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। जिसे कथित रूप से “बब्बर खालसा इंटरनेशनल” नामक पेज से साझा किया गया है। इस झूठी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीएसएफ कैंपस, खासा, अमृतसर के गेट नंबर 3 के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ है। हालांकि, तथ्यों की जांच, जमीनी रिपोर्ट और आधिकारिक इनपुट्स के आधार पर पुष्टि की गई है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

यह भ्रामक सूचना जानबूझकर डर और अफवाह फैलाने के लिए प्रचारित की जा रही है। इस खबर का कोई तथ्यात्मक आधार या विश्वसनीयता नहीं है।

अफवाह ना फैलाने का अनुरोध

बीएसएफ ने जनता से अनुरोध किया है कि वे ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही इन्हें आगे साझा करें। यह फर्जी खबर बीएसएफ महानिदेशक की आज बीएसएफ कैंपस, खासा में होने वाली यात्रा से पहले अनावश्यक अशांति पैदा करने का प्रयास प्रतीत होती है। बीएसएफ पूरी तरह सतर्क है, और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी से अनुरोध है कि केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें।

[ad_2]
बब्बर खालसा ने ‌BSF कैंपस पर हमले का दावा किया: सोशल माडिया पर किया पोस्ट; अधिकारी बोले- ऐसी कोई घटना नहीं हुई – Amritsar News

अपने लिए ही काल बना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आदेश, ट्रंप के 3 अधिकारियों पर मुकदमा – India TV Hindi Today World News

अपने लिए ही काल बना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आदेश, ट्रंप के 3 अधिकारियों पर मुकदमा – India TV Hindi Today World News

क्या वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रही हैं?   – India TV Hindi Politics & News

क्या वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रही हैं? – India TV Hindi Politics & News