{“_id”:”67b57a815442c0bdae08cfb4″,”slug”:”babita-phogat-taunts-west-bengal-cm-posted-on-x-and-wrote-may-ganga-maiya-give-wisdom-to-mamta-didi-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बबीता फोगाट का पश्चिम बंगाल की सीएम पर तंज: X पर पोस्ट कर लिखा- ममता दीदी को सद्बुद्धि दे गंगा मैय्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बबीता फोगाट की ओर से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट। – फोटो : इंटरनेट
विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने के बयान पर भाजपा नेता एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कटाक्ष किया है। बबीता ने फेसबुक पर इसे लेकर पोस्ट डाली। इसमें लिखा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाले को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दे।
Trending Videos
बता दें कि महाकुंभ में हुईं मौतों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया था। इसमें उन्होंने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा था। उनके इस बयान पर कटा करते हुए बबीता फोगाट ने मंगलवार रात फेसबुक पर पोस्ट की।
इसमें लिखा कि- करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ाते हुए किसी एक वर्ग को खुश करने के उद्देश्य से ममता दीदी ने अपनी क्रूरता दिखाई है और इसके लिए देश कभी माफ नहीं करेगा। महाकुंभ सिर्फ स्नान नहीं बल्कि मुक्ति का मार्ग है। महाकुंभ के विहंगम दृश्य में सामाजिक समरसता और एकता की झलक दिख रही है। उसे मृत्युकुंभ कहना खुद पाप की धारा में प्रवाहित होने जैसा है। गंगा मैय्या इन्हें सद्बुद्धि दे।
[ad_2]
बबीता फोगाट का पश्चिम बंगाल की सीएम पर तंज: X पर पोस्ट कर लिखा- ममता दीदी को सद्बुद्धि दे गंगा मैय्या