[ad_1]
Last Updated:
हुमा कुरैशी के रुमर्ड मंगेतर ने ‘थामा’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया. हुमा उनकी परफॉर्मेंस को देखकर काफी खुश हैं. इस मौके पर उन्होंने एक रचित सिंह के लिए एक पोस्ट किया है. उनकी जर्नी पर प्राउड फील कर रही हैं. वह 10 साल मुंबई में हैं. बनारस के रहने वाले हैं.
मुंबई. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह मैडॉर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म पांचवीं फिल्म है. स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 के बाद आई इस हॉरर कॉमेडी को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंच रही है. इस फिल्म से एक्टर रचित सिंह ने डेब्यू भी किया है. रचित के बारे में रुमर है कि उन्होंने गुपचुप हुमा कुरैशी से सगाई कर ली है. फिल्म में रचित की परफॉर्मेंस देखरॉ हुमा ने उनकी सराहना की और अचीवमेंट पोस्ट किया.
हुमा कुरैशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘थामा’ से रचित सिंह के किरदार वाली एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, “बनारस के एक लड़के के लिए… जो मुंबई कुछ भी नहीं लेकर आया और किसी को नहीं जानता था… तुम पर और इस जर्नी पर गर्व है. 10 साल तक एक एक्टिंग कोच के रूप में मेहनत की… सीखना, सिखाना और अपने आसपास एक कम्युनिटी बनाई.”

हुमा कुरैशी का पोस्ट.
हुमा कुरैशी ने आगे लिखा, “और आज पहली बार तुम बड़े पर्दे पर ‘थामा’ में नजर आए. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक. यह तुम्हारी मेहनत और लगन का प्रमाण है… यह तो बस शुरुआत है. आगे और भी बहुत कुछ है. हमेशा ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहो.”

हुमा कुरैशी और रचित सिंह. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाल में रचित सिंह ने सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से दोनों की सगाई की चर्चाएं शुरू हुई थीं. हालांकि हुमा या फिर रचित ने सगाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हुमान 39 की हो चुकी हैं और करियर पर फोकस किए हुए हैं. 7 नवंबर को उनकी वेब सीरीज महारानी का चौथा रिलीज होगा.
वहीं, रचित सिंह ने बड़े पर्दे पर डेब्यू करने से पहले वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग से डिजिटल डेब्यू किया. बात करें, ‘थामा’ की तो इसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जनार्दन कदम, परेश रावल और गीता अग्रवाल शर्मा भी हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
‘बनारस से मुंबई खाली हाथ….’ हुमा कुरैशी के रुमर्ड मंगेतर का ‘थामा’ से डेब्यू, 10 साल की जर्नी पर जताया गर्व