in

बनारसी साड़ी संग अंकिता लोखंडे ने किया सोलहा श्रृंगार, तस्वीरें हुईं वायरल Latest Entertainment News

बनारसी साड़ी संग अंकिता लोखंडे ने किया सोलहा श्रृंगार, तस्वीरें हुईं वायरल Latest Entertainment News

[ad_1]

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो एक बार फिर साड़ी पहने नजर आई.

इन तस्वीरों में अंकिता ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है. जिसपर ब्लैक बॉर्डर है. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

इन तस्वीरों में अंकिता ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है. जिसपर ब्लैक बॉर्डर है. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

अंकिता ने अपना ये लुक गले में जड़ाऊ नेकलेस , ग्लोसी मेकअप और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाकर पूरी किया है.

अंकिता ने अपना ये लुक गले में जड़ाऊ नेकलेस , ग्लोसी मेकअप और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाकर पूरी किया है.

वहीं अंकिता ने हाथों में मैचिंक कड़े भी पहने हुए हैं. हर तस्वीर में एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा.

वहीं अंकिता ने हाथों में मैचिंक कड़े भी पहने हुए हैं. हर तस्वीर में एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा.

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस भी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस कह रहा है तो कोई महारानी कहकर बुला रहा है.

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस भी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस कह रहा है तो कोई महारानी कहकर बुला रहा है.

अंकिता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ट्रेंड की दुनिया में, मैं परंपरा को चुनती हूं. साड़ी, मेरा शाश्वत प्यार और यही मेरा ट्रेंड है..’

अंकिता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ट्रेंड की दुनिया में, मैं परंपरा को चुनती हूं. साड़ी, मेरा शाश्वत प्यार और यही मेरा ट्रेंड है..’

बता दें कि अंकिता ने अपना करियर टीवी की दुनिया से शुरू किया था. लेकिन आज वो हॉलीवुड का भी एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं.

बता दें कि अंकिता ने अपना करियर टीवी की दुनिया से शुरू किया था. लेकिन आज वो हॉलीवुड का भी एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं.

Published at : 02 Dec 2024 03:40 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
बनारसी साड़ी संग अंकिता लोखंडे ने किया सोलहा श्रृंगार, तस्वीरें हुईं वायरल

शादी के 1 महीने बाद वायरल हुआ 38 साल की एक्ट्रेस का वीडियो, 49 के पति संग घर में करते दिखीं रोमांस, मचा रहा सनसनी Latest Entertainment News

शादी के 1 महीने बाद वायरल हुआ 38 साल की एक्ट्रेस का वीडियो, 49 के पति संग घर में करते दिखीं रोमांस, मचा रहा सनसनी Latest Entertainment News

पाकिस्तान: कबायली समूहों के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान: कबायली समूहों के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता – India TV Hindi Today World News