[ad_1]

इन तस्वीरों में अंकिता ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है. जिसपर ब्लैक बॉर्डर है. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

अंकिता ने अपना ये लुक गले में जड़ाऊ नेकलेस , ग्लोसी मेकअप और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाकर पूरी किया है.

वहीं अंकिता ने हाथों में मैचिंक कड़े भी पहने हुए हैं. हर तस्वीर में एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा.

अंकिता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ट्रेंड की दुनिया में, मैं परंपरा को चुनती हूं. साड़ी, मेरा शाश्वत प्यार और यही मेरा ट्रेंड है..’

बता दें कि अंकिता ने अपना करियर टीवी की दुनिया से शुरू किया था. लेकिन आज वो हॉलीवुड का भी एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं.
Published at : 02 Dec 2024 03:40 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
बनारसी साड़ी संग अंकिता लोखंडे ने किया सोलहा श्रृंगार, तस्वीरें हुईं वायरल