बनते काम भी हैं बिगड़ते, तो हनुमान जी को चढ़ाएं इलायची और फिर देखिए कैसे होती है किस्मत मेहरबान Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

कम लोग जानते हैं कि हनुमान जी को इलायची अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है. महंतों के अनुसार इसकी सुगंध बजरंगबली को प्रसन्न करती है और मंगल दोष शांत होता है. मंगलवार को इलायची चढ़ाने से मानसिक तनाव, आर्थिक संकट और रिश्तों की खटास दूर होने का विश्वास है.

हनुमान जी को अक्सर लोग बूंदी, लड्डू या सिंदूर चढ़ाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इलायची भी उन्हें अर्पित की जाती है. माना जाता है कि इलायची की सुगंध से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

Local18

फरीदाबाद के महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य बताते हैं कि हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है और उन्हें खुश करने के पुराने पारंपरिक उपाय हैं. उनके अनुसार इलायची चढ़ाने से ग्रहों का प्रभाव शांत होता है और मन को स्थिरता मिलती है.

Local18

ज्योतिष में इलायची का संबंध बुध और शुक्र ग्रह से माना गया है. ऐसे में यह उपाय बुद्धि, वाणी और ऐश्वर्य बढ़ाने वाला माना जाता है. इस वजह से कई लोग मंगलवार को खास तौर पर इलायची चढ़ाने की सलाह देते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Local18

मंगलवार के दिन इलायची अर्पित करने से मंगल दोष का असर कम माना जाता है. इस उपाय से कई लोग मानसिक तनाव, रिश्तों की खटास या क्रोध जैसी दिक्कतों में राहत महसूस करते हैं और जीवन में शांति आने लगती है.

Local18

मान्यता है कि इलायची चढ़ाने वाले व्यक्ति के रुके हुए काम आगे बढ़ते हैं. खासकर आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए यह तरीका फायदेमंद माना गया है. इससे धन के नए रास्ते खुलने का विश्वास है और कर्ज जैसी दिक्कतें भी कम हो सकती हैं.

Local18

एक साबुत हरी इलायची लें और इसे ताजे पान के पत्ते पर रखें. पान पर चूना या तंबाकू न हो सिर्फ लौंग, इलायची या गुलकंद जैसी चीजें हों. फिर इस बीड़े को हनुमान जी के चरणों में श्रद्धा से अर्पित करें.

Local18

अगर मंदिर जाना संभव न हो तो घर के पूजा स्थान में दीपक जलाकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने इलायची रख दें. मान्यता है कि यह उपाय भी उतना ही असरदार होता है और धीरे-धीरे घर में सुख, शांति और बरकत बढ़ती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बनते काम भी हैं बिगड़ते, तो हनुमान जी को चढ़ाएं इलायची और फिर देखिए कमाल

[ad_2]